CM Bhajanlal Paid Tribute To Martyrs: आज देशभर में करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती के रूप में मनाई जा रही है. इसके तहत सरकार और आम लोग करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को नमन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को जयपुर में अमर जवान ज्योति पहुंचकर 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Jaipur: Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma says, "I salute all those brave soldiers who sacrificed their lives for the country..." https://t.co/4LB5hSOIn1 pic.twitter.com/kL4AvTpDgs
— ANI (@ANI) July 26, 2024
शहीदों ने माइनस डिग्री में दिया अदम्य साहस का परिचय
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं इस अवसर कारगिल के उन सभी शहीदों को नमन करता हूं. जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए खुद को समर्पित कर दिया. उन्होंने दुर्गम पहाड़ियों और माइनस डिग्री तापमान में अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, मैं ऐसे वीर सपूतों की शहादत को नमन करता हूं. साथ ही 1999 के कारगिल युद्ध में राजस्थान के कई वीर जवान शहीद हुए, मैं उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. साथ ही उनकी वीरांगनाओं को भी प्रणाम करता है. कि उन्होंने खुद को देश के लिए समर्पित कर दिया.
वीरागनाओं को किया सम्मानित
इस मौके पर सीएम ने बताया कि उन्होंने1999 के करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की वीरागनाओं को सम्मानित भी किया गया है. इस मौके पर जयपुर अमर जवान ज्योति पर सीएम ने पुष्प चक्र अर्पित किया साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए वीरों की शहादत को सैल्यूट किया. इसके बाद वहां रखी पुस्तक में अपने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर उनके साथ राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद रहें.
सोशल मीडिया एक्स पर किया पोस्ट
इसके अलावा सीएम ने सोशल मीडिया पर भी करगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि. उन्होंने एक्स पर लिखा कि तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें. 'राष्ट्र प्रथम' की भावना से ओतप्रोत, अपने अदम्य साहस, शौर्य एवं पराक्रम के बल पर कारगिल के दुर्गम रणक्षेत्र में विजय का शंखनाद कर समस्त राष्ट्र को गौरवान्वित करने वाले मातृभूमि के वीर सपूतों को 'कारगिल विजय दिवस' की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोटि-कोटि नमन. आपके अविस्मरणीय बलिदानों को कृतज्ञ राष्ट्र सदैव याद रखेगा.