
Sikar: खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे अजमेर के कारोबारी अमित खंडेलवाल को बरामद कर लिया गया है. मंगलवार (9 जुलाई) को प्रॉपर्टी डीलर का खाटूश्यामजी से लौटते वक्त रास्ते में अपहरण हो गया था. इसके बाद से ही पुलिस ने कारोबारी की खोज शुरू कर दी थी. अपहरण के एक दिन बाद अमित खंडेलवाल को नागौर में बरामद किया गया है. इस अपहरण का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया था.
रास्ते में छोड़कर भागे अपहरणकर्ता
अमित खंडेलवाल को नागौर से पुष्कर जानेवाली सड़क पर तिलोरा ग्राम के पास से बरामद किया गया. सीकर के डीवाईएसपी संजय बोथरा ने बताया कि मंगलवार को अपहरण की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस मुस्तैदी से जुट गई थी. पुलिस ने इसके बाद तत्काल पूरे जिले में और प्रदेश में कई जगह नाकाबंदी कर दी गई. साथ ही, पांच टीमों को अलग जगहों पर रवाना किया था.
ऐसा समझा जाता है कि इसी वजह से अपहरणकर्ता कारोबारी को रास्ते में ही छोड़कर भाग गए. पुलिस की टीम ने बुधवार सुबह अमित को बरामद किया. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर अपहरणकर्ताओं का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
महिला ने बताया कैसे हुआ अपहरण
अमित खंडेलवाल का अपहरण तब हुआ जब वो प्रेरणा नामक एक परिचित महिला के साथ खाटूश्यामजी के दर्शन कर अजमेर लौट रहे थे. महिला ने बताया कि मंगलवार (8 जुलाई) की दोपहर जब वो सीकर जिले के लामिया क्षेत्र के पास अपनी कार से निकल रहे थे, तभी एक अन्य कार में सवार चार लोगों ने उनका रास्ता रोका.
महिला ने कहा कि पुलिस की वर्दी पहने इन लोगों ने जबरन अमित को कार से खींचकर अपनी गाड़ी में डाल लिया, जबकि महिला प्रेरणा को वहीं छोड़ गए. प्रेरणा ने खुद को संभालते हुए नजदीकी ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई.
ये भी पढ़ें-: खाटूश्याम जी से दर्शन कर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर का हुआ अपहरण, साथ गई महिला ने बताई पूरी आपबीती
देखिए Video:-
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.