
Kidnapping from BJP Office Jaipur: जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर से अपहरण की सूचना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार में आई स्कॉर्पियो में बैठे कुछ लोगों ने किसी शख्स का अपहरण किया है. भाजपा दफ्तर के सामने हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें सी -51, सरदार पटेल मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर तेज रफ्तार में आई स्कॉर्पियो गाड़ी को कुछ युवक रोकने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. लेकिन स्कॉर्पियो का ड्राइवर तेजी से गाड़ी को भगाता हुआ मौके से निकल जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी को गाड़ी में खींचकर बैठाया गया, जिसके बाद स्कार्पियो सवार मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस भाजपा मुख्यालय के बाहर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है. हालांकि अभी तक कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

अपहरण की सूचना पर भाजपा दफ्तर के बाहर जांच के लिए पहुंची पुलिस.
खबर अपडेट की जा रही है.