विज्ञापन

बड़े भाई की हत्या की, जमानत पर बाहर आया और छोटे भाई की हत्या कर आहू नदी में फेंका; जायदाद बनी वजह

पूरे मामले के पीछे मुख्य वजह जायदाद बताई जा रही है. आरोपी की मंशा थी कि वह दोनों भाइयों को खत्म कर दे तथा पूरी संपत्ति उसकी हो जाए. प्रथम दृश्य आरोपी कमल ने छोटे भाई राजेश के सर पर कुल्हाड़ी से तीन वार किये और उसको नदी में फेंक दिया. जहां से आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक राजेश के शव को बरामद कर लिया है.

बड़े भाई की हत्या की, जमानत पर बाहर आया और छोटे भाई की हत्या कर आहू नदी में फेंका; जायदाद बनी वजह

Jhalawar News: झालावाड़ कोतवाली क्षेत्र के लुहारिया ढाणी गांव में रिश्तों की हत्या कर दी गई जहां रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया. एक युवक को उसके ही भाई ने मौत के घाट उतार कर नदी में फेंक दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने पहले उसके बड़े भाई की भी हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह फिलहाल जमानत पर रहा चल रहा था, जहां उसने छोटे भाई को भी मौत के घाट उतार दिया.

पूरे मामले के पीछे मुख्य वजह जायदाद बताई जा रही है. आरोपी की मंशा थी कि वह दोनों भाइयों को खत्म कर दे तथा पूरी संपत्ति उसकी हो जाए. प्रथम दृश्य आरोपी कमल ने छोटे भाई राजेश के सर पर कुल्हाड़ी से तीन वार किये और उसको नदी में फेंक दिया. जहां से आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक राजेश के शव को बरामद कर लिया है.

बड़े भाई की हत्या में गवाह था मृतक भाई 

झालावाड़ शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार मृतक राजेश गुर्जर पुत्र बालाराम निवासी सुकेत की पत्नी सुमित्रा बाई ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो सामने आया कि जिस रात राजेश गायब हुआ उस रात उसको आरोपी भाई कमल के साथ बैठकर जाते हुए देखा गया था. मृतक की पत्नी एवं अन्य परिजनों ने भी पुलिस के सामने शक जताया था कि मृतक के बड़े भाई द्वारा उसके साथ किसी वारदात को अंजाम दिए जाने की संभावना है, क्योंकि जब आरोपी कमल ने उसके बड़े भाई सत्यनारायण की हत्या की थी तो उस मामले में छोटा भाई राजेश गवाह था. जिसकी गवाही उसके अगले दिन अदालत में होनी थी. 

पुलिस को गुमराह करता रहा आरोपी 

पुलिस ने बताया कि जब कमल को डिटेन करके उससे पूछताछ की गई तो वह पहले तो पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश करता रहा. कभी वह राजेश के ससुराल वाले लोगों द्वारा हत्या किए जाने की बात करता रहा, तो कभी कुछ सांप्रदायिक बातें करके पूरे मामले की दिशा परिवर्तित करने का प्रयास करता रहा. किंतु जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो अंत में वह टूट गया तथा उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक राजेश के शव को आहू नदी से बरामद कर लिया.

3 साल पहले बड़े भाई की की थी हत्या 

ग्रामीणों के अनुसार मृतक के बड़े भाई आरोपी कमल गुर्जर ने 2021 में बड़े भाई सावँरा उर्फ सत्यनारायण गुर्जर की भी हत्या की थी. आरोपी ने उसकी हत्या कर खुद के खेत पर बने कुएं में फेंक दिया था. जिसका मामला छोटे भाई मृतक राजेश ने ही सुकेत थाने में दर्ज कराया था. पुलिस जांच में मामले में जमीनी विवाद में सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी कमल सहित 3 को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था, लेकिन कुछ दिन में ही आरोपी को बेल मिल गई थी. 

यह भी पढ़ें -पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के बाद बाढ़ के मुहाने पर 50 गांव, प्रशासन अलर्ट मोड पर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जलदाय विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से ACB ने जब्त किए 55 लाख, कमीशन के जरिए ले रहा था रिश्वत
बड़े भाई की हत्या की, जमानत पर बाहर आया और छोटे भाई की हत्या कर आहू नदी में फेंका; जायदाद बनी वजह
Barmer vegetable vendor daughter translated the conversation of South Korea govt and CM Bhajanlal
Next Article
बाड़मेर के सब्जी विक्रेता की बेटी दक्षिण कोरिया और भारत के बीच बनी सेतु, CM भजनलाल की बातचीत को किया ट्रांसलेट
Close