राजस्थान: बाघ का शिकार बने युवक के परिजन को मुआवजा देने का ऐलान, किरोड़ी लाल भी 5 लाख देंगे

सवाईमाधोपुर के उलियाना गांव के भरतलाल मीणा पर शनिवार को बाघ ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया था. युवक की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव रखकर सड़क जाम कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Rajasthan News: सवाई माधोपुर में रणथंभौर से सटे एक गांव के किसान की शनिवार को बाघ के हमले में मौत हो गई थी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कुंडेरा श्यामपुरा रोड पर रावल गांव में युवक का शव रखकर जाम लगा दिया है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण सरकार से मृतक युवक के परिवार को एक सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा के पहुंचने पर ग्रामीणों और स्थानीय प्रसाशन के बीच सहमति बनी. इसके साथ ही राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया. 

किरोड़ी लाल मीणा ने करवाया समझौता

किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धरना पर बैठे ग्रामीणों से मुलाकात का वीडियो शेयर किया, जिसमें परिजन और ग्रामीणों के बीच समझौता करवाने के बारे में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीते कल सवाईमाधोपुर के उलियाना गांव के भरतलाल मीणा जो बाघ के हमले में मारे गए थे. उस मामले में आज मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और स्थानीय प्रसाशन के बीच पीड़ित परिवार की मांगों के अनुसार समझौता करवाया. 

Advertisement

मृतक के परिजनों को मिलेगा 15 लाख

समझौते के अनुसार, बाघ के हमले में मारे गए युवक के परिजनों को 15 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. मुआवजे को लेकर किरोड़ी मीणा ने कहा कि 15 लाख रुपये में 5 लाख मेरी तरफ से दिया जाएगा. इसके अलावा पीड़ित परिवार को 5 बीघा ज़मीन और परिवार में से एक सदस्य को संविदा की नौकरी दी जाएगी. 

Advertisement

Advertisement

हमले के बाद शव के पास बैठा रहा बाघ

बता दें कि रणथंभौर से सटे उलियाना गांव के पास अपने खेत में भरत लाल मीणा बकरी चरा रहा था. इसी दौरान अचानक से बाघ ने उस पर हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक, भरत लाल मीणा को मारने के बाद शव के पास काफी देर तक बैठा रहा. ग्रामीण सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे टाइगर को भगाया और ग्रामीणों ने शव को अपने कब्जे में लिया. बाघ के हमले में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. 

यह भी पढे़ं-