Rajasthan News: सवाई माधोपुर में रणथंभौर से सटे एक गांव के किसान की शनिवार को बाघ के हमले में मौत हो गई थी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कुंडेरा श्यामपुरा रोड पर रावल गांव में युवक का शव रखकर जाम लगा दिया है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण सरकार से मृतक युवक के परिवार को एक सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा के पहुंचने पर ग्रामीणों और स्थानीय प्रसाशन के बीच सहमति बनी. इसके साथ ही राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया.
किरोड़ी लाल मीणा ने करवाया समझौता
किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धरना पर बैठे ग्रामीणों से मुलाकात का वीडियो शेयर किया, जिसमें परिजन और ग्रामीणों के बीच समझौता करवाने के बारे में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीते कल सवाईमाधोपुर के उलियाना गांव के भरतलाल मीणा जो बाघ के हमले में मारे गए थे. उस मामले में आज मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और स्थानीय प्रसाशन के बीच पीड़ित परिवार की मांगों के अनुसार समझौता करवाया.
मृतक के परिजनों को मिलेगा 15 लाख
समझौते के अनुसार, बाघ के हमले में मारे गए युवक के परिजनों को 15 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. मुआवजे को लेकर किरोड़ी मीणा ने कहा कि 15 लाख रुपये में 5 लाख मेरी तरफ से दिया जाएगा. इसके अलावा पीड़ित परिवार को 5 बीघा ज़मीन और परिवार में से एक सदस्य को संविदा की नौकरी दी जाएगी.
बीते कल सवाईमाधोपुर के उलियाना गांव के भरतलाल मीणा जो बाघ के हमले में मारे गए थे, के मामले में आज मौके पर पहुंचकर प्रकरण की जानकारी ली व ग्रामीणों और स्थानीय प्रसाशन के बीच पीड़ित परिवार की मांगों के अनुसार समझौता करवाया, जिसमें पीड़ित परिवार की निम्न मांगे मानी गई। 1/2 pic.twitter.com/7WrEdRcTdk
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) November 3, 2024
हमले के बाद शव के पास बैठा रहा बाघ
बता दें कि रणथंभौर से सटे उलियाना गांव के पास अपने खेत में भरत लाल मीणा बकरी चरा रहा था. इसी दौरान अचानक से बाघ ने उस पर हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक, भरत लाल मीणा को मारने के बाद शव के पास काफी देर तक बैठा रहा. ग्रामीण सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे टाइगर को भगाया और ग्रामीणों ने शव को अपने कब्जे में लिया. बाघ के हमले में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया.
यह भी पढे़ं-
- Ranthambore Tiger: रणथंभौर में युवक का शिकार बनाने के अगले दिन टाइगर 86 की मौत! पीट-पीटकर मारने की आशंका
- 25 हजार में लाता 1 लाख के नकली नोट, 40 हजार में आगे बेचता; बार्डर इलाके में नकली नोटों की खेप पकड़ी
- अनीता चौधरी हत्याकांड: तेजा मंदिर में धरने पर बैठे परिजन, कथित आरोपी गुलामुद्दीन का CCTV फुटेज आया सामने