विज्ञापन

Ranthambore Tiger: रणथंभौर में युवक का शिकार बनाने के अगले दिन टाइगर 86 की मौत! पीट-पीटकर मारने की आशंका

शनिवार की शाम को रणथंभौर से सटे खेत में भरत लाल मीणा बकरी चरा रहा था. तभी अचानक से टाइगर ने उस पर हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया. अब अगले दिन बाघ के मौत की खबर सामने आई है.

Ranthambore Tiger: रणथंभौर में युवक का शिकार बनाने के अगले दिन टाइगर 86 की मौत! पीट-पीटकर मारने की आशंका
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan News: सवाई माधोपुर के रणथंभौर में टाइगर 86 मौत का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि वन विभाग ने अभी तक बाघ की मौत की पुष्टि नहीं की है. टाइगर की मौत को रणथंभौर से सटे उलियाना गांव भरत लाल की मौत से जोड़कर देखा जा रहा. आशंका है कि बाघ के हमले में भरत लाल की मौत के बाद ग्रामीणों ने टाइगर 86 को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है.

युवक पर हमले के अगले दिन टाइगर 86 की मौत

दरअसल, शनिवार की शाम को रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे उलियाना गांव निवासी भरत लाल मीणा पर टाइगर ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. हमले में युवक की मौत के अगले ही दिन रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर 86 की मौत से जुड़ा वीडियो और तस्वीरे सामने आई. वीडियो में टाइगर के शरीर पर चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं. जहां बाघ का शव पड़ा है और उसके चारों तरफ बड़े-बड़े पत्थर पड़े दिखाई दे रहे हैं.

टाइगर के मुंह पर हथियार से कटने के निशान

वीडियो में टाइगर के मुंह पर धारदार हथियार से कटने के चोट के निशान भी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे टाइगर की मौत के वीडियो कई बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं. घटना को लेकर वन विभाग की लापरवाही को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है. बकरी चराने गए किसान भरत लाल की बाघ द्वारा शिकार किए जाने पर शनिवार शाम से ही दबी जबान में ग्रामीणों की ओर से बाघ की मौत की खबर सामने आ रही थी, लेकिन वन विभाग इसे लेकर अनभिज्ञता जारी करता रहा. अब बाघ के फोटो और वीडियो सामने आए हैं.

पीट-पीटकर बाघ को मारने की आशंका

फोटो वीडियो सामने आने के बाद वनविभाग की ओर से टाइगर के शव को खोजने के लिए सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है‌. बाघ का शव मिलने के बाद सबूत जुटाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वन विभागीय के मुताबिक, बाघ टी-86 चिरिवा बाघिन लाडली टी-8 और बाघ-34 का बेटा है‌. इसकी उम्र लगभग 14 साल है. टेरेटरी फाइट के चलते टी-86 ने नॉन टूरिज्म इलाके में अपनी टेरेटरी बना ली थी. सूत्रों के मुताबिक, संभवत किसान भरतलाल की मौत के बाद ग्रामीणों ने बाघ को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है. 

बाघ के मौत की असली वजह का पता शव मिलने और पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा. फिलहाल वन विभाग बाघ के शव की तलाश में जुट गया है और लगातार उसके विचरण क्षेत्र में बाघ को खोजा जा रहा है.. 

हमले के बाद युवक के शव के पास बैठा रहा बाघ

बता दें कि शनिवार की शाम को उलियाना गांव के पास अपने खेत में भरत लाल मीणा बकरी चरा रहा था. तभी अचानक से टाइगर ने उस पर हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद टाइगर काफी देर तक भरत लाल मीणा के शव के पास बैठा रहा. ग्रामीण सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे टाइगर को भगाया और ग्रामीणों ने शव को अपने कब्जे में लिया. बाघ के हमले में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. 

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close