विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2025

Rajasthan Politics: "कोई चुनाव में 5 करोड़ खर्च करेगा तो वह 50 करोड़ कमाएगा", क‍िरोड़ी लाल बोले- राजनीत‍ि की दुर्दशा हो गई 

Rajasthan Politics: क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा क‍ि राजनीत‍ि में सब कमाने के ल‍िए आ रहे हैं. ऐसे में जनता को देखना होगा क‍ि ज‍िसे हम वोट देने जा रहे हैं, वह आदमी कैसा है. 

Rajasthan Politics: "कोई चुनाव में 5 करोड़ खर्च करेगा तो वह 50 करोड़ कमाएगा", क‍िरोड़ी लाल बोले- राजनीत‍ि की दुर्दशा हो गई 

Rajasthan Politics: कृष‍ि मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा दौसा के लालसोट में व्‍यापार महासंघ अध्‍यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में क‍िरोड़ी लाल मीणा पहुंचे.  उन्होंने नव न‍िर्वाच‍ित  व्‍यापार महासंघ के अध्‍यक्ष दीपक चौधरी को शपथ द‍िलाई. व्‍यापार‍ियों के ह‍ितों के ल‍िए तत्‍पर रहने का भरोसा द‍िलाया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री और सरदार पटेल की सादगी का उदाहरण द‍िया. उन्होंने कहा क‍ि ऐसे नेता ढूंढने नहीं म‍िलते हैं. उन्होंने कहा क‍ि प्रधानमंत्री और उनकी कैब‍िनेट पर अंगुली नहीं उठा सकते. 

"भ्रष्‍टाचार हमको खोखला कर रहा है"

क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा क‍ि अगर राजनेता ईमानदार होगा तो नीचे का व्‍यक्‍त‍ि पैसा खा ही नहीं सकता, इसकी मैं गारंटी देता हूं. ये भ्रष्‍टाचार हमको खोखला कर रहा है. कोई इंस्‍पेक्‍टर इंस्‍पेक्‍टर राज की व्‍यवस्था व्‍यापार‍ियों के यहां चल रही हो, कोई आपको मजबूर कर रहा है तो उसका नाम मुझे बताना उसका इलाज मैं करूंगा."

"नौकरी लगते ही लूटने में लग जाते हैं"

उन्होंने कहा क‍ि कोई व्‍यापारी व्‍यापार करते समय डेमोलाइज हो जाएगा तो मेरा देश मजबूत कैसे होगा. ये मेरी नैत‍िक ज‍िम्‍मेदारी है. उन्होंने कहा क‍ि हम प्रयास करेंगे की यहां कोई ढंग का अफसर आए. आज कल पता नहीं क्‍या हो रहा है. नौकरी लग रही है लूटने का काम कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है क‍ि जैसे जल्‍दबाजी में कमाया नहीं तो प्रलय हो जाएगा. 

"राजनीत‍ि में भारी भ्रष्टाचार फैला है"

उन्होंने कहा क‍ि आज कल जो भी नेता राजनीत‍ि में आ रहा है, वह भटक गया है. राजनीत‍ि क‍ि दुर्दशा हो गई है. सब कमाने के ल‍िए आ रहे हैं. अगर कोई चुनाव में 5 करोड़ कर्च करेगा तो वह 50 करोड़ कमाएगा और जनता को लूटेगा. राजनीत‍ि में अभी दुराचरण हुआ है, अनैत‍िक आचरण हुआ है और भारी भ्रष्‍टाचार फैला है. यह देश और लोकतंत्र के ल‍िए सबसे बड़ा खतरा है. हमको इस बारे में गंभीरता से विचार करना होगा कि, जिसे हम वोट देने जा रहे है, वह आदमी कैसा है."

यह भी पढ़ें: IIT बाबा अभय सिंह बोले, साइंटिस्ट और संतों में सनातन पर शास्त्रार्थ हो, तभी होगा सच्चा कुंभ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close