विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2025

Rajasthan Politics: "मैं MLA बन गया, मंत्री बन गया, अब चाहत है मुख्‍यमंत्री बन जाऊं," क‍िरोड़ी बोले-ये चाहत ही परेशान करती है

Rajasthan Politics: कैबिनेट मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "मेरी ज्‍यादा चाहत बढ़ गई तो मेरी शांत‍ि भंग हो जाएगी. मैं शांत हो गया. उन्होंने कहा क‍ि ज्‍यादा चाहत ही व्‍यक्‍त‍ि की परेशानी का कारण है."  

Rajasthan Politics: "मैं MLA बन गया, मंत्री बन गया, अब चाहत है मुख्‍यमंत्री बन जाऊं," क‍िरोड़ी बोले-ये चाहत ही परेशान करती है

Rajasthan Politics: बीजेपी नेता और मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि आज ज्यादातर व्यक्ति किसी ना किसी चीज़ की चाहत रखते हैं और यह चाहत ही आदमी को परेशान करती है. किरोड़ी लाल मीणा ने रव‍िवार (16 फरवरी) को हिंडौन करौली जिले के जैन समाज के समारोह में यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "आदमी की चाहत बहुत है, वह चाहता है कि जैसे ही मैं एमएलए बन गया तो मंत्री बन जाऊं, एमपी बन गया तो मंत्री बन जाऊं. एमएलए बन गया, मंत्री बन गया तो मुख्‍यमंत्री बन जाऊं. ये चाहत आदमी को परेशान करती है. मेरे मन में ज्‍यादा चाहत बढ़ गई तो मेरी शांत‍ि भंग हो जाएगी."

कार्यक्रम में पहुंचे क‍िरोड़ी लाल ने कहा,  "अध्‍यात्‍म पर‍िवार में मुझे कार्यक्रम में बुलाया है. मैं अपने आपको सौभाग्‍यशाली मानता हूं, मुझे ऐसे पर‍िवार ने बुलाया जो करोड़ों लोगों को संस्‍कार दे रहा है."

"रोबोट और एआई का जमाना है"

क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "जमाना रोबोट, एआई और सोशल मीड‍िया का है. मैंने पूछा क‍ि महाराज जी माइक से क्‍यों नहीं बोल रहे हैं. जीवन में पहली बार जाना कि माइक से नहीं बोलते. आज यह स्थिति है कि हम ब‍िना माइक के बोल ही नहीं सकते. माइक न हो तो नेता नाराज होकर चला जाता है. मुझे बताया गया क‍ि महाराज जी न तो माइक से बोलते हैं. न एसी में सोते हैं और न पंखे का उपयोग करते हैं. सब त्‍याग कर रखा है. ऐसे त्‍यागी संत और तपस्‍वी को मैं बारंबार प्रणाम करता हूं." 

समाज में नैत‍िक ग‍िरावट आई है  

क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा क‍ि समाज में नैत‍िक ग‍िरावट आई है. उन्होंने कहा,"आप रोज अखबार में पढ़ते होंगे कि नैत‍िक आचरण अपनी गिरावट की पराकाष्‍ठा पर है. भाई से भाई का र‍िश्‍ता, बाप से बेटे का र‍िश्‍ता,  बहन से भाई का र‍िश्‍ता, पत्‍नी का पत‍ि से र‍िश्‍ता सारे र‍िश्‍ते तार-तार हो गए हैं. इसल‍िए कि हमारे आचरण सही नहीं हैं."

यह भी पढ़ें: खाजूवाला में बायोमास फैक्ट्री में लगी भयानक आग, लोगों का आरोप- बुझाने के लिए कम पड़े संसाधन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close