
Kirori Lal Meena spoke to people in Kedarnath- Badrinath: उत्तराखंड में आपदा के चलते सवाई माधोपुर के 210 यात्री फंसे हुए हैं. चमोली के पास पहाड़ खिसकने और लैंडस्लाइड होने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है. इसी के चलते केदारनाथ- बद्रीनाथ के दर्शन करने गए यात्री 3 दिन से यहां फंसे हुए हैं. आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा ने फोन पर यात्रियों से बात की. उन्होंने यात्रियों को सहायता का आश्वासन दिया है. वहीं, मौके पर तैनात आईटीबीपी के कमांडेड धर्मेंद्र से भी बात की और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने का आग्रह किया.
फिलहाल सभी यात्री सकुशल
जानकारी के मुताबिक, सवाई माधोपुर से 7 बसों में सवार होकर ये यात्री केदार- बद्रीनाथ दर्शनों के लिए उत्तराखंड गए थे. तभी आपदा के चलते बीच रास्ते में ही फंस गए. जानकारी के मुताबिक, सभी यात्री सकुशल हैं.
बद्रीनाथ का वीडियो भी आया था सामने
हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बद्रीनाथ और राष्ट्रीय राजमार्ग पर मार्ग बाधित नजर आ रहा था. मार्ग बाधित होने से पहले एक यात्री वीडियो बना रहा था. वीडियो में दिखाई दे रहा था कि पहाड़ से पत्थरों की बरसात सी हो रही थी. जैसे ही पहाड़ का आधा हिस्सा टूटा यात्री इधर-उधर भागने लगे. मार्ग बाधित होने से हजारों टन मलबा सड़क पर आ गया है.
यह भी पढ़ेंः झुंझुनूं के सरकारी हॉस्पिटल में बदमाशों का आतंक, मरीज और डॉक्टरों को लाठी-सरियों से पीटा