
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर शहर में सोमवार देर रात आपसी कहासुनी के बाद एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ. यह घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र में हुई, जहां हमलावरों ने चाकू से वार कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. घायल युवक को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया. डॉक्टर्स फिलहाल उसकी हालात स्थिर बता रहे.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना मंगलवार देर रात करीब 11 बजे उदयपुर के देहलीगेट इलाके में हुई. भोपालवाड़ी निवासी विकास साहू एक शराब की दुकान के सामने खड़े थे. तभी वहां पर कंकी नामक एक शख्स आया. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जिसने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया. बहस के दौरान, कंकी ने अपने कुछ साथियों को फोन करके मौके पर बुला लिया. कुछ ही देर में कई बदमाश वहां आ गए और सबने मिलकर विकास पर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान, बदमाशों में से एक ने विकास पर चाकू से वार कर दिया. चाकू के वार से विकास के हाथ की नस कट गई, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा.
आसपास के लोगों ने बचाया
विकास पर हमला होते देख, आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. लोगों को इकट्ठा होता देख सभी हमलावर मौके से फरार हो गए. इस घटना की सूचना तुरंत सूरजपोल थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची. पुलिस ने घायल विकास को तुरंत एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, विकास की हालत अभी स्थिर है. पुलिस ने बताया कि विकास के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें पकड़ने का आश्वासन दिया है.
शहर की सुरक्षा पर सवाल
यह घटना उदयपुर जैसे शांत शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और शहर में शांति बनी रहे. पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान हाई कोर्ट ने RPSC के आदेश को पलटा, डिबार अभ्यर्थी को मिली परीक्षा में बैठने की अनुमति
यह VIDEO भी देखें