विज्ञापन

लोकल मिट्टी से सड़क निर्माण पर भड़के मंत्री, दिए कार्रवाई के निर्देश; जांच में खामी मिली तो गिरेगी गाज

राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कोटा से अमरपुरा जाते समय बायपास रोड और तालाब निर्माण में लापरवाही देखकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. 

लोकल मिट्टी से सड़क निर्माण पर भड़के मंत्री, दिए कार्रवाई के निर्देश; जांच में खामी मिली तो गिरेगी गाज
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर.

Rajasthan News: राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने निर्माण कार्यों में लापरवाही पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. गुरुवार को कोटा से अमरपुरा जाते समय उन्होंने बायपास रोड और अमरपुरा तालाब के काम की अचानक जांच की. सरकार के दो साल पूरे होने पर विकास रथ के साथ पहुंचे मंत्री ने घटिया काम देखकर साफ कहा कि ऐसी ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी.

बायपास रोड पर लोकल मिट्टी का इस्तेमाल देख भड़के मंत्री

कोटा से अमरपुरा की राह में बायपास रोड का काम देखते हुए मंत्री नागर ने लोकल मिट्टी भरने पर सख्त ऐतराज जताया. उन्होंने तुरंत फ्लाई ऐश इस्तेमाल करने के आदेश दिए. मंत्री ने चेतावनी दी कि लोकल मिट्टी से रोड जल्दी धंस जाएगा ठेकेदार तो काम करके चला जाएगा लेकिन गांव वाले हमेशा परेशान रहेंगे. ऐसे काम कतई नहीं चलेंगे.

अमरपुरा तालाब में घटिया निर्माण पर लगाई फटकार 

अमरपुरा पहुंचकर मंत्री ने तालाब के सौंदर्यीकरण और मजबूतीकरण कार्य की आकस्मिक जांच की. यहां सुरक्षा दीवार को छूते ही प्लास्टर से रेत झड़ने लगी. फर्श उखाड़कर देखा तो बिना सीमेंट की सिर्फ रेत बिछी हुई थी. प्रोटेक्शन वॉल में भराव नहीं किया गया था. जगह-जगह बबूल के पेड़ उगे हुए थे. पीचिंग में सिर्फ पत्थर डाले गए थे बिना सीमेंट के उन्हें रेत में ही फंसाया हुआ था. मंत्री ने इस लापरवाही पर अधिकारियों को जमकर लताड़ा.

जांच कमेटी बनाने पर दी दो टूक चेतावनी

मंत्री नागर ने पीडब्ल्यूडी के एसई जेपी गुप्ता और डबल्यूआरडी के चीफ इंजीनियर दयाल राम से फोन पर बात की. अधिकारियों ने जांच कमेटी बनाने का वादा किया. इस पर मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि जांच में कोई खामी मिली तो कमेटी वालों की भी जांच होगी.

उन्होंने कमेटी के सदस्यों को अपने घर पर बुलाया और चेतावनी दी कि सिर्फ कमेटी बना देने से काम नहीं चलेगा. अगर कमेटी ने चेहरे देखकर फैसला किया तो वे खुद जांच के दायरे में आएंगे.

यह भी पढ़ें- क्रिसमस पर बूंदी में हंगामा, चर्च के बाहर बजरंग दल ने की नारेबाज़ी; लगाया 'धर्मांतरण' का आरोप 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close