
Kota NEET Student: कोचिंग सिटी कोटा में एक NEET स्टूडेंट के साथ धोखाधड़ी की गई. यहां लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसमें यूपी के रहने वाले शख्स ने अपना नाम और धर्म को छिपा कर नाबालिग छात्रा से दोस्ती की. इसके बाद उसे धोखाधड़ी से कोटा से बाहर लेकर जा रहा था. लेकिन रास्ते में छात्रा को जब शक हुआ तो उसने अपनी समझदारी से आरोपी के चंगुल से खुद को बचाया और सीधे पुलिस थाने पहुंची. जहां पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जब पूछताछ की तो पता चला आदि बनकर दोस्ती करने वाला शख्स असल में रज़ाक है.
पुलिस ने आरोपी को थाने में बैठा लिया इसके बाद कोटा पुलिस आरोपी युवक रज़ाक को गिरफ्तार कर कोटा ले आई. वहीं नाबालिग छात्रा को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. जहां समिति के पदाधिकारी ने काउंसलिंग कर छात्रा को परिजनों को सौंप दिया.
रास्ते में छात्रा का सिम कार्ड तोड़ा
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठोड ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा नीट की तैयारी कर रही है. कोचिंग छात्रा की इंस्टाग्राम पर आदि नाम के युवक से जान पहचान हुई. युवक जोकि राजस्थान से बाहर का था वह छात्रा से कोटा मिलने आया और उसे बहला कर अपने साथ ले गया. रास्ते में उसे युवक ने छात्रा के मोबाइल से सिम निकाल कर तोड़ दी, ताकि कोई उनको ट्रेस नहीं कर सके. लेकिन आदि जब अपने घर के किसी व्यक्ति से बात कर रहा था तो छात्रा को आदि पर शक हुआ. क्योंकि जो भाषा आदि बोल रहा था, वह उसके अलग भाषा थी. जिससे छात्रा को शक हुआ की वह मुस्लिम है. जबकि छात्रा को युवक ने अपना नाम आदि बता रखा था.
बड़ी बहन की सलाह पर बची छात्रा
छात्रा ने किसी तरह आदि से मोबाइल लेकर अपनी बड़ी बहन से बात की और उसे सारा वाक्य बताया. इसके बाद बड़ी बहन ने उसे तुरंत मदद के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाने को कहा. जहां पर ड्राइवर की मदद से छात्रा पुलिस स्टेशन पहुंची और उसने सारा वाकया बताया तो युवक आदि की हकीकत सामने आई कि वह आदि न होकर रजाक है. मुस्लिम धर्म से इस पर यह भी जानकारी हुई कि युवक रजाक ने अपनी उम्र 18 बताई थी पर वह 25 वर्ष का है. जो छात्रा को धोखाधड़ी करके अपने साथ ले जा रहा था.
अब आरोपी को बिलाल कुंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अब बड़ा खुलासा भी हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः गलत UPI भुगतान हो जाए तो परेशान नहीं होना... जाने कैसे वापस पाएं अपने पैसे