Anantpura Cricket Academy: भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कांग्रेस नेता और RCA के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान (Amin Pathan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. कोटा के अनंतपुरा में अमीन पठान के फार्म हाउस पर वन विभाग का बुलडोजर चलने के बाद अब अनंतपुरा क्षेत्र में सालों से संचालित की जा रही अनंतपुरा क्रिकेट अकादमी पर भी कार्रवाई हुई है. वन विभाग कार्रवाई ने क्रिकेट अकादमी पर बुलडोजर चला दिया है और अब एकेडमी परिसर में वृक्षारोपण करेगा. वन विभाग की कार्रवाई की सूचना के बाद एकेडमी के खिलाड़ियों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है.
खिलाड़ियों ने जताया विरोध
अनंतपुरा क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों ने आज कलेक्ट्री पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर क्रिकेट अकादमी को यथावत रखने की मांग की. खिलाड़ियों ने कहा है कि क्रिकेट अकादमी घनी आबादी क्षेत्र में कई सालों से संचालित हो रही है. अकादमी से खेल कर कई खिलाड़ी देश के बड़े टूर्नामेंट में शामिल होते आए हैं. ऐसे में वन विभाग को अकादमी की जमीन पर वृक्षारोपण करने के बजाय दूसरी जगह पर वृक्षारोपण करना चाहिए.
अकादमी की जमीन में लगाए जाएंगे 50 पीपल के पौधे
सहायक वन संरक्षक अनिरुद्ध सुखवाल ने बताया कि वन मण्डल द्वारा लगातार चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के कम में कोटा शहर की दक्षिणी सीमा पर वन खण्ड लखावा ए में वन भूमि पर अनाधिकृत रूप से निर्मित अमीन पठान द्वारा संचालित अनन्तपुरा किकेट अकेडमी पर नियत राजकीय प्रकियानुसार कार्रवाई करते हुए विधिवत समय अवधि में नोटिस चस्पा कर समय सीमा पार होने बाद अतिक्रमण को कब्जे लेने की कार्रवाई की गई.
मौके पर 3 पक्की पिच और अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त कर अतिक्रमित क्षेत्र में 50 खड्डे कर पीपल के 50 पौधे मय ट्री गार्ड लगाये जाएंगे.
यह अभियान क्षेत्रीय वन अधिकारी लाडपुरा के निर्देशन में चलाई जा रहा है. इस कार्रवाई के जरिए अतिक्रमणकारियों को सख्त संदेश दिया गया है कि वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Makar Sankranti Special: राजस्थान की बेटी ने पतंग पर उकेर दिया भारतीय संस्कृति, खूब हो रही है इसकी चर्चा