
Cough Syrup News: राजस्थान के कोटा में एक महिला की कफ सिरप पीने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में ड्रग कंट्रोल विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग की टीम ने रंगबाड़ी स्थित त्रिनेत्र मेडिकल स्टोर और उसके थोक (होलसेल) गोदाम पर छापा मारा. जांच के दौरान, जिस दवा (कफ सिरप) को पीने के बाद कमला देवी नामक महिला की तबीयत बिगड़ी थी, उस सिरप की 500 से अधिक बोतलें जब्त की गई हैं. इन सभी बोतलों के सैंपल को जांच के लिए तुरंत लेबोरेटरी भेज दिया गया है.
अहमदाबाद से मंगवाया गया था कफ सिरप
वही कार्रवाई के दौरान ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारी मीडिया से बात करने से कतराते रहे, उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है और सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.यह कार्रवाई ड्रग कंट्रोलर देवेंद्र गर्ग के नेतृत्व में की गई. इस दौरान टीम ने पूरा रिकॉर्ड खंगाला. मिली जानकारी के मुताबिक यह खांसी का सिरप अहमदाबाद से मंगवाया गया है.
मौत के कारणों का पता लगाने में लगी पुलिस
इस पूरे मामले में परिवार के जरिए दी गई रिपोर्ट के बाद अनंतपुरा थाना पुलिस का कहना है कि परिवारजनों की शिकायत के बाद ड्रग कंट्रोल विभाग को सूचित कर दिया गया है .मृतका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया है,एफएसएल जांच भी करवाई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले में मौत के कारणों का खुलासा होगा. वही ड्रग कंट्रोल विभाग से भी कोटा की अनंतपुरा थाना पुलिस लगातार संपर्क में है.
यह था पूरा मामला
कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में अजय आहूजा नगर की रहने वाली 57 साल कमला देवी की संदिग्ध मौत हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सर्दी-जुकाम होने पर उन्होंने रंगबाड़ी के त्रिनेत्र मेडिकल स्टोर से कफ सिरप लिया था सिरप के दो ढक्कन पीते ही मां को बेचैनी और घबराहट होने लगी. इस पर उन्हें न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां रविवार देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
कफ सिरप पीने के बाद हुई मौत- परिजन
डॉक्टरों ने हालांकि मृत्यु का कारण 'हार्ट अटैक' बताया और कहा कि महिला की हृदय गति बहुत कम थी. परिजनों की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. साथ ही परिजनों के बयान पर जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन कफ सिरप से मौत होना अभी स्पष्ट नहीं है. मौत के सही कारणों का खुलासा जांच के बाद ही होगा. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बॉथरुम की दीवार तोड़ घुसे चोर, कैश- जेवरात छोड़ डेटा चोरी कर हुए फरार