
SBI Bank Viral Video: राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में चोरों ने अब चोरी के लिए नए-नए और हैरान कर देने वाले हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं, जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. हाल ही में, शहर के कोटड़ा दीप सिंह स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में सेंधमारी का एक प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस वारदात में चोरों के बैंक में घुसने का तरीका (एंट्री) काफी दिलचस्प रहा. यही नहीं, चोरी के बाद वे जिस चीज को ले गए, वह भी दिमाग की घंटी बजा रहा है और पुलिस व बैंक प्रशासन के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर रहा है.
बाथरूम की दीवार तोड़कर बैंक में चोर ने की एंट्री
पुलिस के मुताबिक, चोर ने बाथरूम की दीवार तोड़कर बैंक में प्रवेश किया. इसके बाद, उसने बैंक के अंदर नकदी आदि किसी भी कीमती सामान को हाथ नहीं लगाया, बल्कि बैंक के अंदर इस्तेमाल हो रहे कंप्यूटर का एक सी पी यू ( CPU) चुराकर फरार हो गए. इस घटना का पता मंगलवार सुबह बैंक की टूटी दीवार देखकर चला.

दीवार तोड़कर घुसे चोर
Photo Credit: NDTV
दिवाली की वजह से बंद था बैंक
इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने बूढ़ादीत थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर फिंगरप्रिंट समेत अन्य साक्ष्य जुटाए गए. इसके अलावा, इलाके के बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि दिवाली के कारण सोमवार को बैंक बंद था, जिसके कारण यह पता नहीं चल पाया है कि घटना कब हुई.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बीच सड़क से हटने को कहा तो बौखलाए बदमाश, कांस्टेबल पर चाकू से किया जानलेवा वार; CCTV में कैद वारदात
यह भी पढ़ें: Rajasthan: दिवाली की रात तेज रफ्तार का कहर, दो बाइकों की भिड़ंत में 3 की दर्दनाक मौत; माता-पिता ने खोया घर का चिराग