विज्ञापन

कोटा में पेयजल समस्या दूर करने को लेकर मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार, दिये सख्त निर्देश

Water Shortage: कोटा दौरे पर आए मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और समीक्षा के दौरान लापरवाही सामने आने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाया.

कोटा में पेयजल समस्या दूर करने को लेकर मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार, दिये सख्त निर्देश
बैठक के दौरान मंत्री कन्हैयालाल चौधरी

Rajasthan News: राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते पानी की होने वाली समस्या कोई नई बात नहीं है. गर्मियों की दस्तक के साथ ही चंबल किनारे बसे कोटा में भी पेयजल को लेकर समस्याएं देखने को मिल रही है. भीषण गर्मी से पहले ही पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कोटा में विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं.

मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

कोटा दौरे पर आए मंत्री ने विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और समीक्षा के दौरान लापरवाही सामने आने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाया. मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने दावा किया है कि कोटा और आसपास के इलाकों में इस साल गर्मियों में पेयजल की सुचारू सप्लाई होगी, जिन इलाकों में टैंकर से सप्लाई हो रही है. उसके लिए भी व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है, सरकार की ओर से 100 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है. वहीं अमित 2 योजना के तहत पेयजल के बड़े प्रोजेक्ट भी जल्द शुरू होने जा रहे हैं.

समस्या का जल्द समाधान करने की मांग

कोटा दौरे के दौरान उन्होंने थर्मल गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी मंत्री और अधिकारियों के सामने रखकर जल्द समाधान की मांग की, जिस पर मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए हैं. बैठक के दौरान विधायक संदीप शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें- पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहा राजस्थान का ये इलाका, खारा पानी पीना तो दूर खाना बनाने लायक भी नहीं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close