विज्ञापन

ज्वैलरी की दुकान पर ग्राहक को आया हार्ट अटैक, दुकानदार ने CPR देकर बचाई जान... वीडियो हुआ वायरल

कोटा शहर के रामपुर बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान पर आए ग्राहक को अचानक सीने में दर्द उठ गया ओर वो बेहाश हो गया. दुकान पर मौजूद कर्मचारी भी यह घटनाक्रम देखकर घबरा गए.

ज्वैलरी की दुकान पर ग्राहक को आया हार्ट अटैक, दुकानदार ने CPR देकर बचाई जान... वीडियो हुआ वायरल

Kota News: वर्तमान समय में हार्ट अटैक का आना काफी बढ़ गया है. ऐसे सैकड़ो मामले सामने आ चुका हैं जब सड़क चलते, जिम करते, शादी में डांस करते या खेल के मैदान में कभी ऑफिस में काम करते तो कभी रेस्तरां में खाना खाते लोगों को हार्ट अटैक आया है. ऐसा ही मामला राजस्थान के कोटा शहर से आया है, जहां एख ज्वलैरी की दुकान पर ग्राहकों को अचानक से बैठे-बैठे हार्ट अटैक आ गया. हालांकि शख्स पर किस्मत मेहरबान थी और दुकानदार की सूझबूझ से उसकी जान बच गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल,  कोटा शहर के रामपुर बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान पर आए ग्राहक को अचानक सीने में दर्द उठ गया ओर वो बेहाश हो गया. दुकान पर मौजूद कर्मचारी भी यह घटनाक्रम देखकर घबरा गए लेकिन उन्होंने तत्परता दिखाई ओर सीपीआर दिए जाने से ग्राहक की जान बच गई.

नगीने का काम करते हैं राजकुमार सोनी 

ज्वेलर्स वरुण जैन ने बताया कि जयपुर निवासी राजकुमार सोनी नगीने का काम करते हैं. उन्होंने बताया, वह हमारी दुकान पर आते हैं वह हमें नगीना दिखा रहे थे इस दौरान ही उनके सीने में दर्द उठा और वह जमीन पर गिरने लगे. इस दौरान मैं और हमारे कर्मचारी घबरा गए, लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी और तुरंत ही उनको सीपीआर देना शुरू किया. इसके साथ ही दुकान में रखी इमरजेंसी दवा भी उनको दे दी. जिससे थोड़ी देर बाद ही उनकी तबीयत में सुधार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर: सरकारी एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की कमी से नवजात की दर्दनाक मौत, पिता शव लेकर लौटा अस्पताल

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: जयपुर में गाजर का हलवा खाने से 12 पुलिसकर्मी बीमार, शंकर मिष्ठान भंडार सीज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close