विज्ञापन

कोटा में स्कूल के पास मिला विशाल मगरमच्छ, लोगों में मची अफरा-तफरी के बाद... रेस्क्यू करने पहुंचा वन विभाग

राजस्थान में कोटा जिले के कुन्हाड़ी इलाके में एक 7-8 फीट का मगरमच्छ चंबल नदी से भटककर रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. 

कोटा में स्कूल के पास मिला विशाल मगरमच्छ, लोगों में मची अफरा-तफरी के बाद... रेस्क्यू करने पहुंचा वन विभाग
कोटा में घुसा 8 फीट लंबा मगरमच्छ.

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में मानसून सीजन के चलते रिहायशी इलाकों में जलीय जीवों का आना आम हो गया है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला कुन्हाड़ी क्षेत्र के नगर निगम कोटा उत्तर वार्ड 49 बालिता मडिया सरकारी स्कूल के सामने छोटी नहर में देखने को मिला. यहां एक विशाल मगरमच्छ के नजर आने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. करीब 7-8 फीट लंबा और लगभग 80 किलो वजन वाला यह मगरमच्छ पास की चंबल नदी से भटककर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया था.

स्थानीय लोगों ने दिखाई तेजी

मगरमच्छ को सबसे पहले स्थानीय निवासी राधेश्याम लोधा ने देखा. उन्होंने तुरंत समाजसेवी दीपक सुमन को सूचना दी. दीपक ने बिना देरी किए वन विभाग की टीम को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

वन विभाग की मेहनत लाई रंग

मगरमच्छ को पकड़ना आसान नहीं था. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इस विशाल मगरमच्छ पर काबू पाया. कई घंटों की मेहनत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर चंबल नदी में वापस छोड़ने की तैयारी की गई. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. 

लोगों में राहत की सांस

मगरमच्छ के रेस्क्यू होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की साँस ली. बारिश के मौसम में कोटा में मगरमच्छों का रिहायशी इलाकों में आना चिंता का विषय बना हुआ है. वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना देने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan: 900 किमी दूर परीक्षा देने जाएंगे अभ्यर्थी, युवा बोले- दो जिलों में कैसे देने जाएंगे 2 पारी का एग्जाम

"लूटने के लिए बनते हैं थानेदार", बेनीवाल बोले- फिर करो SI की तैयारी... 25 साल से संघर्ष कर रहे कौनसा CM बन गए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close