Kota Lift Accident: राजस्थान के कोटा जिले से एक बड़े लिफ्ट हादसे की खबर सामने आई है. कोचिंग सिटी के रूप में मशहूर कोटा में गुरुवार को कोटा छावनी में क्रोकरी की दुकान की लिफ्ट गिर गई. इस हादसे में महिला, बच्चे सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बताया गया कि हादसे में घायल हुए लोग एक ही परिवार से जुड़े है. ये सभी शादी का सामान खरीदने के लिए गए थे क्रोकरी की दुकान पर शॉपिंग करने गई थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ.
कोटा छावनी इलाके में लिफ्ट हादसा
दरअसल कोटा के छावनी इलाके में क्रोकरी की दुकान में गुरुवार को एक लिफ्ट अचानक गिर पड़ा. इससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. अचानक हुए इस हादसे से हड़कंप सा मच गया. बताया गया कि महिलाएं सहित बच्चे शादी का सामान खरीदने क्रोकरी की दुकान पर गए थे.
हादसे में घायल हुए लोग घंटाघर के रहने वाले
हादसे में घायल महिलाओं और बच्चों को आनन-फानन में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे में घायल हुए लोग कोटा के घंटाघर इलाके के रहने वाले हैं. परिवार में शादी होने के चलते वो क्रोकरी की दुकान में खरीदारी के लिए गए थे. हादसे की सूचना मिलते ही गुमानपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मालूम हो कि इससे पहले भी कोटा में जुलाई में लिफ्ट से जुड़े एक हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें - लिफ्ट में फंसने से महिला की मौत, 45 मिनट बाद निकालने के दौरान बेसमेंट में गिर गई थी, परिजनों का हंगामा