विज्ञापन

'मैं गांधी परिवार का करीबी हूं..कांग्रेस से टिकट दिला दूंगा', राजस्थान के नेता को ठगने वाला आरोपी UP से गिरफ्तार

विजय श्रीवास्तव ने खुद को गांधी परिवार (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) का बेहद करीबी और दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में गहरी पैठ रखने वाला व्यक्ति बताया था. इसी के चलते पीड़ित ने टिकट की उम्मीद में आरोपी को अलग-अलग किस्तों में 10 लाख रुपये दे दिए.

'मैं गांधी परिवार का करीबी हूं..कांग्रेस से टिकट दिला दूंगा', राजस्थान के नेता को ठगने वाला आरोपी UP से गिरफ्तार
कोटा: विधानसभा चुनाव में केशवराय पाटन सीट से कांग्रेस टिकट दिलाने का झांसा देकर ₹10 लाख ठगने वाला आरोपी विजय श्रीवास्तव यूपी से गिरफ्तार.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजनीति में टिकट की चाहत कभी-कभी इंसान की आंखों पर ऐसी पट्टी बांध देती है कि वह बड़े-बड़े झांसे में आ जाता है. राजस्थान के कोटा से एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस का टिकट दिलाने के नाम पर एक नेता से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. कोटा की रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से आरोपी विजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है.

सोशल मीडिया पर बिछाया जाल, खुद को बताया 'खास'

कोटा की महात्मा गांधी कॉलोनी के निवासी पीड़ित बृजमोहन महावर केशवरायपाटन सीट से कांग्रेस का टिकट चाहते थे. उनकी मुलाकात फेसबुक के जरिए यूपी के विजय श्रीवास्तव से हुई. विजय ने अपना प्रोफाइल इतना 'पावरफुल' दिखाया कि बृजमोहन झांसे में आ गए. आरोपी ने दावा किया कि वह फिल्म सेंसर बोर्ड का सदस्य है और हुल गांधी, सोनिया गांधी और केसी वेणुगोपाल जैसे दिग्गजों से उसके सीधे संबंध हैं.

होटल में बुलाकर लिए 5 लाख नकद, कुल 10 लाख की चपत

ठगी का खेल किस्तों में शुरू हुआ. आरोपी ने पहले हवाई यात्रा के नाम पर 25 हजार रुपये मांगे. फिर धीरे-धीरे 4.25 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. हद तो तब हो गई जब अक्टूबर 2023 में आरोपी ने बृजमोहन को दिल्ली के एक नामी होटल में बुलाया और वहां 5 लाख रुपये नकद ऐंठ लिए.

टिकट नहीं मिला तो दिया 'मंत्री' बनाने का लालच

आरोपी का आत्मविश्वास इतना ऊंचा था कि उसने बृजमोहन को बिना आधिकारिक सूची के ही नामांकन दाखिल करने को कह दिया. झांसे में आकर बृजमोहन ने 4 नवंबर 2023 को पर्चा भी भर दिया. जब कांग्रेस की लिस्ट आई और टिकट सी.एल. प्रेमी को मिल गया, तो शातिर ठग ने नई कहानी रची. उसने लिखित में दिया कि— "पैसे लौटा दूंगा, धैर्य रखो, तुम्हें सीधा मंत्री बनवाऊंगा." इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया.

पुलिस की जांच में खुलासा

आरोपी विजय श्रीवास्तव का राजनीतिक बैकग्राउंड रहा है. वह 1986 से 90 तक सुल्तानपुर कांग्रेस का जिला महामंत्री और फिल्म सेंसर बोर्ड का सदस्य रह चुका है. इसी अनुभव का फायदा उठाकर वह नेताओं को चूना लगाता था.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q1. कोटा पुलिस ने किस आरोपी को गिरफ्तार किया है?
उत्तर: पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी विजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को गांधी परिवार का करीबी बताकर ठगी की थी.

Q2. ठगी की यह घटना किस विधानसभा सीट से जुड़ी है?
उत्तर: यह घटना बूंदी जिले की केशवराय पाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट दिलाने के नाम पर हुई थी.

Q3. पीड़ित से कुल कितनी राशि की ठगी की गई?
उत्तर: पीड़ित ब्रज मोहन महावर से आरोपी ने कुल 10 लाख रुपये की ठगी की थी.

Q4. आरोपी ने अपनी पहचान किस रूप में बताई थी?
उत्तर: आरोपी ने खुद को सोनिया गांधी और राहुल गांधी का करीबी बताकर पीड़ित का भरोसा जीता था.

Q5. इस मामले में पुलिस की वर्तमान कार्रवाई क्या है?
उत्तर: रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कोटा लाया है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस अन्य पीड़ितों की भी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बुलडोजर एक्शन शुरू, हाथ में लाठी, सिर पर हेलमेट और सेफ्टी जैकेट पहनकर डटे पुलिसकर्मी

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close