विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2025

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हादसे में बहरोड़ के सरकारी शिक्षक की मौत, 2 फरवरी को टीचर की थी शादी

शादी की तैयारियों के बीच सोमवार को अनूप यादव अपने घर से बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेवाड़ी पर ट्रक ने टक्कर मार दी और बुरी तरह कुचल दिया.

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हादसे में बहरोड़ के सरकारी शिक्षक की मौत, 2 फरवरी को टीचर की थी शादी
बहरोड़ के सरकारी टीचर की मौत

Rajasthan News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सोमवार दोपहर एक भयानक सड़क हादसा हुआ. ट्रक की टक्कर में बहरोड़ के जखराना के निवासी और सरकारी शिक्षक अनूप यादव की जान चली गई. अनपू की अगले महीने शादी होने वाली थी. हादसे में अनूप के मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया है. अनूप तिजारा के स्कूल में इंग्लिश के टीचर थे. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है.

अक्टूबर 2023 में बने थे सरकारी शिक्षक

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ के जखराना निवासी अनूप यादव तिजारा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल चूहडपुर में इंग्लिश के टीचर थे. वह अक्टूबर 2023 में सरकारी शिक्षक बने थे और पहली पोस्टिंग तिजारा के चुहड़पुर में हुई थी. अनूप तिजारा में ही किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे. हालांकि, अगले महीने 2 फरवरी को अनूप की शादी होने के कारण वह तैयारियों में लगे थे.

बाइक से ड्यूटी जा रहे थे अनूप

शादी की तैयारियों के बीच सोमवार को अनूप यादव अपने घर से बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेवाड़ी पर ट्रक ने टक्कर मार दी और बुरी तरह कुचल दिया. इस हादसे में अनूप की मौके पर ही मौत हो गई. उधर हादसे के बाद अनूप के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. उनकी मां बेटे की मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गई, जबकि घर में शादी की तैयारियों के बीच कोहराम मच गया.

ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जबकि बावल पुलिस ने मृतक शिक्षक की पहचान उनके आधार कार्ड से की. अनूप के बड़े भाई ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- भरतपुर में ASP की गाड़ी को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, गनमैन व सरकारी ड्राइवर पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close