विज्ञापन

Rajasthan: फाइनेंस रिकवरी करने गए युवक पर फायरिंग, युवक को लगी गोली

युवक आईडीएफसी पर्सनल लोन की रिकवरी के लिए गया था, इसी दौरान युवक पर कुछ अज्ञात युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी.

Rajasthan: फाइनेंस रिकवरी करने गए युवक पर फायरिंग, युवक को लगी गोली
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: कोटपूतली क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में मंगलवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब फाइनेंस की रिकवरी के लिए पहुंचे युवक पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बाइक चला रहे युवक पर फायरिंग

घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. टापरी निवासी राजेश गुर्जर पुत्र महावीर गुर्जर अपने साथी के साथ गोपालपुरा गांव में आईडीएफसी पर्सनल लोन की रिकवरी के लिए गया था. इसी दौरान बाइक चला रहे राजेश पर कुछ अज्ञात युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी. गोली उसके कंधे में लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा.

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

गंभीर हालत में घायल राजेश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना पर डीएसपी राजेन्द्र बुरडक पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में 297 सरकारी सेवकों पर लटकी तलवार! SOG को सौंपी गई संदिग्धों की फाइल...जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

Rajasthan Heat Wave: श्रीगंगानगर में तापमान पहुंचा 48 डिग्री के करीब, पश्चिम में आंधी और बारिश की संभावना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close