विज्ञापन

Rajasthan Kidnapping: कोटपूतली में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण, पुलिस ने मिनटों में सील किया शहर; डर से खुद ही छोड़ भागे बदमाश

Kailash Vijayvargiya Kidnapping Case Update: कोटपूतली अपहरण केस में पुलिस को 4 घंटे में बड़ी सफलता मिल है. 65 वर्षीय प्रॉपर्टी कारोबारी कैलाश विजयवर्गीय नाहरेडा के पास से सुरक्षित बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस अब फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Rajasthan Kidnapping: कोटपूतली में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण, पुलिस ने मिनटों में सील किया शहर; डर से खुद ही छोड़ भागे बदमाश
कोटपूतली पुलिस ने 4 घंटे में प्रोपर्टी व्यवसाई को किया दस्तयाब.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली शहर में शुक्रवार सुबह दिनदहाड़े किडनैप किए गए 65 वर्षीय प्रॉपर्टी कारोबारी कैलाश विजयवर्गीय को पुलिस ने मात्र 4 घंटे के भीतर सुरक्षित दस्तयाब कर लिया. पुलिस की तुरंत एक्शन लेने की वजह से अपहरणकर्ता अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और कारोबारी को गांव नाहरेडा के करीब छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए. डीएसपी राजेंद्र बुरड़क और एसएचओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को यह बड़ी सफलता मिली. 

घर से मंदिर के लिए निकले थे व्यापारी

यह पूरा घटनाक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ था, जब कोटपूतली की आरके विहार कॉलोनी में मंदिर जाने के लिए घर से निकले कारोबारी कैलाश विजयवर्गीय का कुछ बदमाशों ने जबरन अपहरण कर लिया था. पड़ोस की एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ लोगों को कैलाश विजयवर्गीय को जबरदस्ती एक गाड़ी में बिठाते हुए देखा. हालांकि, घबराहट में वह न तो गाड़ी का नंबर नोट कर पाई और न ही आरोपियों को पहचान सकी. परिजन मौके पर पहुंचे, तो वहां कारोबारी की बाइक और एक जूता जमीन पर पड़ा मिला. इस सुराग ने अपहरण की आशंका को पुख्ता कर दिया, और पुलिस ने इसे सीरियस क्राइम मानते हुए तुरंत टीमें गठित कीं.

तुरंत नाकेबंदी और दबिश से बची जान

सूचना मिलते ही डीएसपी राजेंद्र बुरड़क के नेतृत्व में पुलिस सक्रिय हुई. आरके विहार समेत आदर्श नगर और आसपास के मुख्य रास्तों पर नाकेबंदी की गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया, ताकि अपहरण में इस्तेमाल हुए वाहन का पता लगाया जा सके. कारोबारी का मोबाइल लगातार बंद आ रहा था, जिससे उनकी लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल हो गया था. पुलिस टीमों ने पुराने रंजिशों, जमीन के मामलों और फिरौती के एंगल पर काम करते हुए सरुंड, आदर्श नगर और ग्रामीण इलाकों में लगातार दबिश देना शुरू कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के दबाव और लगातार घेराबंदी के कारण अपहरणकर्ता घबरा गए. उन्होंने कारोबारी को शहर से दूर गांव नाहरेडा के पास सुरक्षित छोड़ दिया और खुद भाग निकले. पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उन्हें वहां से दस्तयाब कर लिया.

अब बदमाशों की तलाश जारी- डीएसपी

डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने कारोबारी के सुरक्षित दस्तयाब होने की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम की सजगता और तुरंत एक्शन लेने की वजह से बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कहा, 'जैसे ही हमें सूचना मिली, हमने बिना वक्त गंवाए पूरे इलाके को सील कर दिया. सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट्स पर तेजी से काम किया गया. पुलिस की दबिश के चलते ही बदमाश कारोबारी को नुकसान पहुंचाए बिना भाग निकले. पुलिस की प्राथमिकता कारोबारी का सुरक्षित मिलना था, जो पूरा हो चुका है. अब पुलिस की टीमें अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई हैं.' पुलिस ने कुछ अहम सुराग जुटाए हैं, जिनके आधार पर जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है.

परिवार ने ली राहत की सांस, अब होगी पूछताछ

कैलाश विजयवर्गीय के सुरक्षित मिलने की खबर से उनके भाई रामनारायण विजयवर्गीय और पूरे परिवार ने गहरी राहत की सांस ली है. परिवार ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. अब पुलिस कारोबारी कैलाश विजयवर्गीय से विस्तृत पूछताछ करेगी ताकि यह पता चल सके कि अपहरण का मकसद क्या था—क्या यह फिरौती के लिए किया गया था या इसके पीछे कोई जमीन-जायदाद या पुरानी रंजिश का मामला था. पुलिस यह भी जानने की कोशिश करेगी कि बदमाशों की संख्या कितनी थी और उन्होंने किस रास्ते का इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़ें:- '70% चुनावी वादे पूरे..मगरमच्छ पकड़े', CM भजनलाल शर्मा ने दिया 2 साल का रिपोर्ट कार्ड, कांग्रेस को जमकर घेरा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close