Kotputli News: राजस्थान के कोठापुतली जिले में सोमवार को यूरिया खाद की सप्लाई की जानकारी मिलते ही GSS पर किसानों की भारी भीड़ जमा होने लगी. मंगलवार सुबह होते ही जिले के GSS पर नजारा बहुत ही चौंकाने वाला था. सुबह से ही लोग ट्रॉलियों और बाइकों पर GSS पर पहुंचने लगे और यूरिया लेने के लिए लाइन में लगने लगे. जिससे सेंटर पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं.
ट्रॉलियों और बाइकों से खाद लेने पहुंचे किसान
इस लाइन में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे. वे भी जल्दी खाद मिलने की उम्मीद में लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. दूसरी ओर, GSS पर किसानों की लगातार बढ़ती भीड़ के कारण वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. खाद लेने के लिए बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने के कारण जिले की सर्विस लेन पर लंबा जाम लग गया. जिसके कारण घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही. वाहनों की रफ्तार थम गई और सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.

GSS पर किसानों में बंटने पहुंची यूरिया खाद
Photo Credit: NDTV
कई दिन बीत जाने पर भी नहीं कई बार मिलता यूरिया
वहीं GSS पर सुबह से खाद लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही भीड़ में कुछ गांव वालों के बीच इस बात को लेकर हल्की बहस भी हुई कि पहले खाद किसे मिलनी चाहिए, हालांकि मौके पर मौजूद स्टाफ ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया. यूरिया की बिक्री के बारे में लाइन में खड़े किसानों ने बताया कि बार-बार सप्लाई कम होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार लंबी लाइनों के कारण खाद नहीं मिल पाती है, तो कई बार तो कई दिन बीत जाते हैं. जिससे खेतों में समय पर खाद डालने का समय बर्बाद होता है. उन्हें खाद लेने के लिए ही घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। जिससे काफी समय बर्बाद होता है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: श्री गंगानगर में हाई-वोल्टेज ड्रामा, पानी की टंकी पर चढ़ी जनता, रातों-रात नपे BDO