Rajasthan: प्रदेश के कानून मंत्री जोगाराम पटेल सोमवार को जोधपुर में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने सरकार के 1 साल के कार्यकाल पर कहा कि बजट घोषणा के एक साल पूरा होने तक करीब-करीब 1 लाख युवाओं को हम सरकारी नौकरी देंगे. हमारी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया. 50 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया. कांग्रेस ने पेपर माफिया पनपाए. लेकिन, हमारी सरकार ने एसआईटी गठित कर, उन्हें खत्म करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसी ने ट्रांसफर पर कोई आरोप नहीं लगाया. जरूरत पड़ी तो हम अप्रैल में और ट्रांसफर करेंगे. सरकारी कर्मचारी हमारे अपने हैं.
"कांग्रेस ने 5 साल में कितने बेरोजगारों को नाकरियां दी"
उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा कि अपने 5 साल में कितने बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी, इसका खुलासा करें. लेकिन, हमारी सरकार 5 साल में चार लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देगी. हमारी सरकार ने जो बजट घोषणा की वो ऐतिहासिक बजट है, जिसे धरातल पर लाए हैं. बजट पर वित्तीय स्वीकृतियां पूरी जारी हो चुकी है. युवा दिवस के दिन 12 जनवरी को हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 76000 कामों की बजट घोषणाओं का शिलान्यास किया. कांग्रेस ने पूछना चाहूंगा कि आप अपने बजट घोषणा की क्रियान्वित थी बता दें.
"24 लाख करोड़ की क्रियान्विति धरातल पर आ चुकी है"
राइजिंग राजस्थान पर उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ, जो विश्व स्तर का हुआ. 24 लाख करोड़ की क्रियान्विति धरातल पर आ चुकी है. कांग्रेस सरकार से उन्होंने सवाल पूछा कि आपने अपने कार्यकाल में कितनी बिजली उत्पादन किया, उनके कार्यकाल के मुकाबले बिजली उत्पादन बड़ा है. अंग्रेजी स्कूलों पर कहा कि उन्होंने इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले. लेकिन, शिक्षकों की भर्ती नहीं की. प्रारंभिक स्तर से इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू नहीं किया. केवल, इलेक्शन के दौरान वाहवाही लूटने के लिए इसे शुरू किया गया. पहले से चल रहे हिंदी माध्यम के विद्यालयों पर बोर्ड लगाकर इंग्लिश मीडियम कर दिया गया, इसकी समीक्षा की जा रही है, इससे कांग्रेसी डरे हुए हैं.
जोगाराम पटेल बोले-कांग्रेस अंतर्कलह से भरी हुई है
जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस अंतर्कलह से भरी हुई है. 287 विद्यालय ऐसे पाएगा, जिसमें जीरो नामांकन या 10 से कम नामांकन थे. कैसे विद्यालय चलने चाहिए थे. कांग्रेस ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया. उन्होंने सचिन पायलट को लेकर कहा कि जिस प्रदेश के उस समय के मुखिया ने प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री के सामने नकारा और निकम्मा बोला इसका कांग्रेस जवाब दे. उन्होंने शिक्षा मंत्री से आम शिक्षकों से पूछा कि आप रिश्वत के पैसे देते हैं क्या ट्रांसफर के नाम पर, इसका जवाब दें.
यह भी पढ़ें: भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में किया स्नान तो बेनीवाल ने बताया अशुभ, बोले- "जहां-जहां पड़े पैर, वहां बंटाधार"