
राजस्थान पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा के गिरोहों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी है. इस अभियान में निर्याणक कार्रवाई अब शुरू हो गई है बीकानेर और श्रीगंगानगर सहित कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारियां की गईं. पुलिस का मकसद गैंगस्टरों के रंगदारी और वसूली के नेटवर्क को तोड़ना और उनकी फाइनेंशियल चैनल्स का पता लगाना है. अभियान के तहत गैंग के ‘डब्बा कॉल' रैकेट और फंडिंग ट्रेल को ट्रैक कर अपराधी नेटवर्क कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.
प्रमुख गिरफ़्तारियां और बरामदगी
बीकानेर- सितंबर 2025 गैंग के दो कुख्यात गुर्गे श्रवण सिंह सोढा और राजेश तरड हथियारों के साथ गिरफ्तार. बरामदगी- 5 देशी पिस्टल, 1 मैगज़ीन, 12 जिंदा कारतूस. दोनों पर 25-25 हजार का इनाम था.
पांच टीम की ताबड़तोड़ दबिश
श्रीगंगानगर जिले में लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा, अनमोल बिश्नोई, कार्तिक जाखड़, विशाल पचार, अमित पंडित और योगेश स्वामी के ठिकानों पर पांच टीम की ताबड़तोड़ दबिश. तलाशी में 39 बीघा कृषि भूमि, पक्के मकान, ट्रैक्टर-ट्रॉली और स्कॉर्पियो जैसी संपत्तियां बरामद हुईं.
फलौदी–जोधपुर रेंज में 13 जगह छापा
फलौदी–जोधपुर रेंज जनवरी 2024 13 जगह छापेमारी में 7 आरोपी गिरफ्तार. दो बिना नंबर गाड़ियां जब्त. मुख्य आरोपी मनीष बिश्नोई 27 आपराधिक मामले दर्ज. गुप्त सूचना पर कार्रवाई, सभी आरोपी मौके पर पकड़े गए.
जयपुर-टोंक में 6 आरोपी गिरफ्तार
जयपुर-टोंक अगस्त 2025 CID क्राइम ब्रांच, AGTF और SOG की संयुक्त कार्रवाई. 6 आरोपी गिरफ्तार. दिल्ली-मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर धमाके की साजिश का खुलासा. कनाडा में बैठे गैंगस्टर जिनेश अख्तर से जुड़े थे आरोपी.
अगस्त 2023 में गैंग के ‘कंट्रोल रूम' संचालक आदित्य जैन को दुबई से गिरफ्तार कर अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल चैनल तोड़ा गया. हरियाणा और पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियानों में कई अन्य सदस्य भी पकड़े गए.
60 हजार से अधिक सिम कार्ड ब्लॉक कराए
एजीजी दिनेश एमएन के नेतृत्व में गैंग की मोबाइल और सोशल मीडिया गतिविधियों पर सख्त निगरानी 60,000 से अधिक सिम कार्ड ब्लॉक कराए गए ताकि संचार चैनल टूटें. जिला स्तर पर स्पेशल टीम गठित गुप्त सूचना आधारित छापेमारी और हाई-टेक ट्रैकिंग तकनीक का इस्तेमाल. पुलिस ने टॉप-25 वांछित अपराधियों की सूची में 12 नए नाम जोड़े. प्रदेश में अपराध दर में 19.45% की गिरावट दर्ज. पुलिस की कार्रवाई से आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ी और गैंगस्टरों में भय का माहौल.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर के 8 रूट में से सिर्फ एक रूट पर रोडवेज ग्रामीण से योजना, 7 रूटों पर किसी ने नहीं डाला टेंडर