AP Dhillon House Firing: लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग द्वारा लगातार बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी दी जा रही है. वहीं कुछ महीने पहले मुंबई में सलमान खान के घर के बार फायरिंग की गई थी. वहीं अब मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित वैंकूवर में उनके घर के बाहर फायरिंग की गई है. वहीं इस फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स घर के बाहर फायरिंग करते दिख रहा है. अब एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है. लेकिन इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
सलमान खान के साथ एपी ढिल्लों ने किया है काम
सुरक्षा एजेंसी ने इस मामले में किसी की पहचान नहीं कर पाया है. लेकिन इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है. इस वारदात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है. इसमें दावा भी किया गया है कि सिंगर के घर के बाहर फायरिंग हुई है. वायरल पोस्ट में ढिल्लों और सलमान खान के गाने का जिक्र भी किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि फायरिंग की वजह सलमान खान के साथ एपी ढिल्लों का काम करना हो सकता है.
अप्रैल में हुई थी गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग
14 अप्रैल 2024 को सलमाना खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर रात में फायरिंग की गई थी. इसका भी फुटेज सामने आया था जिसमें दो लोग बाइक सवार पाए गए थे. इस घटना की भी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी. हालांकि 16 अप्रैल को पुलिस ने विक्की गुप्ता और सागर पाल नाम के शख्स को गुजरात से गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ेंः RPSC के पूर्व सदस्य राईका ने पद पर रहते हुए बेटा-बेटी को परीक्षा से पहले दिया था पेपर, SOG का बड़ा खुला