Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में 3100 करोड़ के ठगी का मामला सामने आया है. भरतपुर पुलिस द्वारा XPO नाम की एक कंपनी से जुड़े लोगों पर कार्रवाई और किए गए खुलासे के बाद झुंझुनूं ही नहीं बल्कि शेखावाटी के हजारों लोगों की धड़कनें बढ गई है. दरअसल पुलिस की मानें तो एक्सपीओ नाम की इस कंपनी ने निवेश के नाम पर 3100 करोड़ रुपए की ठगी की है. यह ठगी की राशि नेक्सा एवरग्रीन ठगी की राशि से भी कहीं ज्यादा है. एक तरह से यह राजस्थान का अब तक की सबसे बड़ी ठगी के रूप में चर्चा में आ गई है.
भरतपुर पुलिस की कार्रवाई के दौरान झुंझुनूं से मिले कनेक्शन के बाद झुंझुनूं पुलिस भी सक्रिय हो गई है. झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि भरतपुर पुलिस ने अच्छी कार्रवाई की है. जो एक तरह से ठगी और चिटफंड तरह की निवेश स्कीम है. उन्होंने बताया कि झुंझुनूं के कुछ युवकों के नाम सामने आए है. जिनमें बख्तावरपुरा निवासी विजय मौर्य का नाम एक आरोपित ने पूछताछ नोट में लिया है.
जांच में क्या आया सामने
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि विजय मौर्य शुरूआत से इस कंपनी से जुड़ा हुआ है. भरतपुर के लोगों को कंपनी में निवेश करवाने में भी विजय मौर्य की महत्वपूर्ण भूमिका अब तक की पूछताछ में सामने आई है. इसके अलावा भरतपुर पुलिस की अब तक की कार्रवाई में झुंझुनूं जिले के कुछ लोगों के नाम आए है. जिनमें सुजडौला गांव के पूर्व सरपंच सुरेंद्र बरवड़ और सुरेंद्र सैनी का नाम सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर एक्सपीओ कंपनी के प्रमुख प्रमोटरों की तरह खुद को प्रदर्शित करते रहते है.
पुलिस करेगी गिरफ्तार
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि झुंझुनूं पुलिस लगातार भरतपुर पुलिस के संपर्क में है. जो भी नाम सामने आएंगे. उन्हें पकड़कर भरतपुर पुलिस को उपलब्ध करवाएंगे. ताकि अनुसंधान में सहायता मिले और विधिक कार्रवाई की जा सके. इधर, सोशल मीडिया पर भी कमेंटबाजी शुरू हो गई है. कंपनी के प्रमुख प्रमोटर रजत शर्मा के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे है. तो वहीं इंवेस्टर भी अपना पैसा ना आने की बात कहते हुए कमेंट कर रहे है. हालांकि यह अभी पुलिस जांच का विषय है. माना जा रहा है कि धीरे-धीरे मामले की पूरी परत खुलेगी.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: कांस्टेबल ने मांगी 50000 रुपये की रिश्वत... 20000 में हुई डील, थाना परिसर में हुआ रंगे हाथ ट्रैप