Sikar News: पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ सबडिवीजन में तेंदुए के आतंक से गांववाले डरे हुए थे. सोमवार को वन विभाग की टीम ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की और तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया, जिसके बाद गांववालों ने राहत की सांस ली.
तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ सबडिवीजन में तेंदुए के आतंक से गांववाले डरे हुए थे. सोमवार को वन विभाग की टीम ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की और तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया, जिसके बाद गांववालों ने राहत की सांस ली.
दो गांववालों पर किया था तेंदुएं ने हमला
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान, किसी भी गांववाले को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। तेंदुए को पकड़ने के बाद, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने उसे सुरक्षित जगह पर ले जाने का काम शुरू कर दिया है. कल यानी रविवार को तेंदुए ने दो गांववालों पर हमला करके उन्हें घायल भी कर दिया था.
बूंदी के पराना गांव में तेंदुए का हमला
वही जहां सीकर में लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया गया. तो बूंदी में तेंदुए की मौजूदगी से हड़कंप मच गया. जिले के डाबी क्षेत्र के पराना गांव में तेंदुए ने एक गाय पर हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया. घटना के बाद गांव में भय का माहौल बन हुआ है . लोग रात में घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ बीते कई दिनों से गांव और उसके आसपास के खेतों में दिखाई दे रहा था. इसकी सूचना वन विभाग को पहले भी दी गई थी, लेकिन रविवार रात हुई घटना के बाद चिंता और बढ़ गई. फिलहाल हमले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए और वन विभाग को सूचित किया.
यह भी पढ़ें: