
डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को शहर के नवाडेरा रोड पर शराब से भरी एक जीप और उस पर सवार एक वृद्ध को हिरासत में लिया. तस्कर गुजरात से शराब से भरी जीप चलाकर 50 किमी दूर डूंगरपुर पहुंचे थे. इस दौरान शराब से भरी जीप का पिछला टायर भी फट गया, लेकिन तस्कर नहीं रुके. हैरानी की बात तो ये थी कि जीप 15 किलोमीटर तक 3 टायरों पर दौड़ती हुई डूंगरपुर पहुंची.
रिपोर्ट के मुताबिक मुखबिर से मिली टिप के बाद शराब तस्करों को पकड़ने के लिए गुजरात पुलिस ने नाकेबंदी कर दी, लेकिन मेगरेज से अहमदाबाद की ओर जा रहे जीप सवार तस्कर नाकेबंदी देख यूटर्न ले लिया. यह देख पुलिसकर्मियों ने उनकी जीप का पीछा किया और पीछा करते-करते 35 किलोमीटर की दूर निकल ाए, लेकिन जीप सवार तस्कर वाघपुर, पांडुडी और टेकवा होते हुए रेटा से राजस्थान में प्रवेश कर गए.
गुजरात पुलिस ने जीप को जब्त कर जीप में बैठे एक बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने शराब से भरी जीप को जब्त कर लिया है. कोतवाली सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के जरिए गुजरात पुलिस से चर्चा कर जैसे निर्देश मिलेंगे उस अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें-कन्हैया लाल के बाद अब एक और टेलर को PFI से मिली जान से मारने की धमकी, अलर्ट हुई पुलिस