
Chittorgarh Voters Final List Released: लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व चित्तौड़गढ़ जिले की पांच विधानसभा में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशित कर दी गई है. अंतिम मतदाता सूची में जिले की पांचों विधानसभा में 13 लाख 73 हज़ार 549 मतदाता हैं. इन मतदाताओं में से पुरुष मतदाता की संख्या 6 लाख 91 हज़ार 15 हैं, वही महिला मतदाता की संख्या 6 लाख 82 हज़ार 518 हैं.
चित्तौड़गढ़ उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशों के अनसरण में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2024 कार्यक्रम आयोजित होकर दिनांक 06 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया. प्रारूप प्रकाशन के पश्चात जिले में चले अभियान के अन्तर्गत दिनांक 08 फरवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया.

निर्वाचन विभाग की ओर से 6 जनवरी 2024 से चलाए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 5 हजार 175 पुरुष और 6 हजार 157 महिला मतदाताओं को जोड़ा गया, वहीं 4 हजार 59 पुरुषों और 4 हजार 121 महिलाओं के नाम सूची से हटाए गए. चित्तौड़गढ़ लोकसभा में चित्तौड़गढ़ जिले की 5 विधानसभा के अलावा प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़, उदयपुर जिले की वल्लभनगर और मावली विधानसभा शामिल हैं.
जिले की 5 विधानसभा वार मतदाता
चित्तौड़गढ़ जिले की 5 विधानसभा वार जारी आंकड़ों के अनुसार कपासन विधानसभा में कुल 2 लाख 69 हजार 977, बेगू में 2 लाख 80 हजार 233, चित्तौड़गढ़ में 2 लाख 70 हजार 670, निंबाहेड़ा में 2 लाख 76 हजार 738 तथा बड़ी सादड़ी विधानसभा में 2 लाख 75 हजार 931 मतदाता है.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट पर चढ़ा PM Modi का रंग, बोले- 'अच्छा काम किया'