विज्ञापन
Story ProgressBack

Lok Sabha Election 2024: भरतपुर लोकसभा से कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के पास लाखों की संपत्ति, जानें कौन कितना अमीर?

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली की आय पेंशन है. इनकी पत्नी ग्रहणी हैं इनके पास बैंक में जमा राशि और जेवरात सहित कुल चल संपत्ति 37 लाख 11 हजार 250 रुपए  है. रामस्वरूप कोली के पास 17 लाख 71 हजार 665 रुपए व पत्नी के पास 19 लाख 39 हजार 585 रुपए कैश हैं.

Read Time: 3 min
Lok Sabha Election 2024: भरतपुर लोकसभा से कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के पास लाखों की संपत्ति, जानें कौन कितना अमीर?
भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली और कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव (फाइल फोटो)

Bharatpur Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बाजार गर्म है. जिधर नजर घुमाओ उधर ही चुनावी चर्चाओं के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा. भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने संजना जाटव तो वहीं भाजपा ने पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली को उम्मीदवार बनाया है. चुनाव आयोग को दिए गए एफिडेविट के मुताबिक भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के पास लाखों रुपए की चल संपत्ति है. भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के पास 37 लाख 11 हजार 250 रुपए तो कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के पास 23 लाख 10 हजार 293 रुपए चल संपत्ति है.

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली की आय पेंशन है. इनकी पत्नी ग्रहणी हैं इनके पास बैंक में जमा राशि और जेवरात सहित कुल चल संपत्ति 37 लाख 11 हजार 250 रुपए  है. रामस्वरूप कोली के पास 17 लाख 71 हजार 665 रुपए व पत्नी के पास 19 लाख 39 हजार 585 रुपए कैश हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव हैं ग्रहणी

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के पास बैंक में जमा राशि व जेवरात समेत कुल चल संपत्ति 23 लाख 10 हजार 293 रुपए है. संजना के पास 11 लाख 51हजार 367 रुपए है और इनके पति के पास 11 लाख 58 हजार 826 रुपए हैं. संजना यादव के पास स्थाई संपत्ति नहीं है और कोई ऋण भी नहीं है. जबकि उनके पति के पास 7 लाख 15 हजार 340 रुपए का ऋण है. कांग्रेस प्रत्याशी संजना ग्रहणी हैं और उनके पति सरकारी कर्मचारी हैं.

दोनों प्रत्याशी लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव 

गौरतलब है, भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली 2018 में वैर भुसावर विधानसभा से चुनाव लड़े थे तब इनके पास 53.27 लाख की चल संपत्ति और 80 हजार रूपए का ऋण था. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव विधानसभा 2023 का चुनाव कठूमर विधानसभा सीट से लडा था. उस समय इनके पास 23 लाख 76 हजार 816 रुपए की चल संपत्ति और पति पर करीब 7 लाख 72 हजार 521 रुपए का ऋण था.

सांसद भी रहे हैं रामस्वरूप कोली 

रामस्वरुप कोली का जन्म 15 जनवरी 1965 को हुआ था. इन्होंने 12 वीं क्लास तक पढ़ाई की है. कोली कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं. उनके परिवार में पत्नी,4 बेटे और 2 बेटियां हैं. रामस्वरूप कोली 2004 में बायना-धौलपुर सीट से सांसद रहे हैं. इसी के चलते इन्हे पेंशन मिल रही है ओर यही इनका आय का जरिया है.

LLB कर चुकी हैं संजना जाटव 

कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव अलवर जिले के कठूमर तहसील के गांव समूंची की रहने वाली है. हालांकि, संजना जाटव का पीहर भरतपुर जिले के भूसावर में हैं. उनके पति कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं. वहीं, संजना अलवर जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी है. संजना ने एलएलबी की पढ़ाई की है.

यह भी पढ़ें- बेटे वैभव को जीताने के लिए मुंबई तक जाएंगे अशोक गहलोत, 7 दिन में दूसरी बार आ रहे सिरोही

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close