Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव से पूर्व 400 लोकसभा सीटों से अधिक पर जीत का दावा कर विरोधियों को अपसेट कर दिया है. केंद्रीय मंत्री और सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा चुनाव 2024 में 400 से अधिक सीट जीतने का दावा किया है.
VIDEO | Here's what Union Jal Shakti Minister and BJP candidate from Jodhpur Gajendra Singh Shekhawat said on the Lok Sabha elections.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2024
"Nobody takes Rahul Gandhi seriously. When BJP said they'll win more than 272 seats, we got 282. In 2019, we said more than 300 seats, we got… pic.twitter.com/DPJS4yYul5
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर किया पलटवार
एएनआई को दिए बयान में जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शेखावत ने कहा कि कोई भी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता है. उन्होंने यह बयान राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार करते हुए कहा, जिसमें उन्होंने भाजपा के 400 सीट जीतने के दावे का मखौल उड़ाया था.
जल जीवन मिशन को लेकर पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने पूर्व सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा, जब प्रधानमंत्री ने सभी घरों के लिए पीने का पानी देने की घोषणा की, तो उनकी सरकार में राजस्थान में केवल 16 फीसदी घरों को यह मिल रहा था, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही राजस्थान में अब यह लाभ 76 फीसदी घरों तक पहुं गया है.
जोधपुर लोकसभा सीट पर इस बार राजपूत वर्सेज राजपूत की लड़ाई
26 अप्रैल को दूसरे चरण में होने वाले मतदान में कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के खिलाफ खड़े गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन के तहत चल रहे हर घर जल मिशन की योजना, कार्यान्वयन, कार्यान्वयन और संचालन राज्य सरकार के हाथों में है, लेकिन पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने इसमें लापरवाही की.
भाजपा सरकार में राजस्थान में 76 फीसदों घरों में पहुंचा नल
शेखावत ने आगे कहा, तत्कालीन गहलोत सरकार को आशंका थी कि इससे पीएम मोदी और बीजेपी को मदद मिलेगी, इसलिए उन्होंने हर घर नल योजना के क्रियान्वन और रखरखाव में हीला-हवाली की, लेकिन अब भाजपा के सत्ता में आते ही योजना का लाभ 76 फीसदी घरों तक पहुंच चुका है.
राजस्थान में आज शाम 6 बजे बंद हो जाएगा चुनाव प्रचार
गौरतलब है राजस्थान में एक दिन बाद यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है. आज शाम 6 बजे राजस्थान में होने वाले दूसरे चरण के मतदान के चुनाव प्रचार हो जाएगा. 26 अप्रैल को राजस्थान के 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. राजस्थान में पहले चरण के लिए लगभग 58 फीसदी मतदान हुआ था.