विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 10, 2023

जैसलमेर के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे ओम बिरला, भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा करेंगे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 12 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आएंगे. इस दौरान वे लोक देवता बाबा रामदेव और तनोटराय माता के दर्शन करेंगे. वे भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगते क्षेत्र का भी दौरा करेंगे और सीमावर्ती गांव के ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे.

Read Time: 2 min
जैसलमेर के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे ओम बिरला, भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा करेंगे
जैसलमेर:

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 12 सितंबर, 2023 को दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आएंगे. यह उनकी लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली जैसलमेर यात्रा होगी. अपने दौरे के दौरान, बिरला लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि और तनोटराय माता के दरबार में माथा टेकेंगे. वे भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगते क्षेत्र का भी दौरा करेंगे और सीमावर्ती घंटियाली गांव के ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे.

     12 सितंबर को होने वाले बिरला के दौरा कार्यक्रम

  • दोपहर 11:45 बजे: बीएसएफ के चॉपर से रामदेवरा पहुंचेंगे और लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन करेंगे.
  • दोपहर 12:45 बजे: बीएसएफ के चॉपर द्वारा रामदेवरा से जैसलमेर जाएंगे.
  • दोपहर 1:30 बजे: बीएसएफ के जैसलमेर गेस्ट हाउस में लंच करेंगे.
  • दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे: भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्धजन लोगों के संवाद कार्यक्रम और माहेश्वरी समाज द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
  • शाम 4:00 बजे: बीएसएफ के चॉपर से जैसलमेर से प्रस्थान कर तनोट पहुंचेंगे.
  • शाम 4:35 बजे: तनोट पहुंचकर भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगते क्षेत्र का दौरा करेंगे.
  • शाम 7:00 बजे: तनोट माता मंदिर में दर्शन करने और आरती में सम्मिलित होंगे.
  • शाम 7:30 बजे: घंटियाली गांव जाकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद करेंगे.
  • 13 सितंबर को करेंगे प्रस्थान

    सुबह 7:30 बजे: बीएसएफ के तनोट स्थित गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे.
    सुबह 9:00 बजे: चॉपर के माध्यम से जोधपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. बिरला के दौरे को लेकर जैसलमेर में उत्साह का माहौल है. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि बिरला के दौरे से जैसलमेर के विकास को गति मिलेगी.

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close