Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश की करीब आधा दर्जन से अधिक सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची तैयार हो चुकी है और इसी सप्ताह नामों पर मुहर लग सकती हैं. बुधवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई पार्टी की मीटिंग में प्रदेश के 25 लोकसभा सीटों के लिए दिल्ली में आयोजित प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में फाइनल लिस्ट तैयार कर ली गई है.
जानकारी के अनुसार प्रदेश की करीब आधा दर्जन सीटों पर नामों के पैनल पर सहमति बन गई हैं. इन पैनल में चित्तौड़गढ़ से सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जोशी का नाम भी शामिल हैं. आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति में करीब आधा दर्जन सीटों पर नामों के लिए तैयार किए गए पैनल को बैठक में रखा जाएगा.
गौरतलब है भाजपा ने प्रदेश की 25 सीटों को ए और बी श्रेणी में बांटा गया हैं. माना जा रहा है कि भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में भीलवाड़ा, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ समेत जयपुर शहर की सीटों पर नए चेहरे पर दांव खेल सकती हैं.
चित्तौड़गढ़ से लगातार दूसरी बार जीते सांसद जोशी
2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश जोशी ने कांग्रेस की ड़ॉ. गिरिजा व्यास को 3 लाख 16 हज़ार 857 मतों से हराया था. भाजपा उम्मीदवार जोशी को 59.95 फीसदी मत मिले थे. इसी तरह 2019 के लोकसभा में कांग्रेस उम्मीदवार के गोपाल सिंह ईडवा को भाजपा उम्मीदवार चन्द्र प्रकाश जोशी ने 5 लाख से 76 हजार 247 मतों से हराया था. भाजपा उम्मीदवार को 67.38 फीसदी मत मिले थे जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 27.88 फीसदी मत मिले थे.
ये भी पढ़ें-राजस्थान की 15 सीटों पर नए चेहरे उतार सकती है BJP, इन 7 सीट पर तय हुए उम्मीदवारों के नाम!