विज्ञापन

Rajasthan politics: "आदिवासियों के विकास में रोत बाधा": मदन राठौड़ ने पीएम के दौरे से पहले साधा BAP पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा दौरे से एक दिन पहले, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक पीएम के दौरे को विकास की राह का प्रोजेक्ट बताया है. इसके साथ ही उन्होंने

Rajasthan politics: "आदिवासियों के विकास में रोत बाधा": मदन राठौड़ ने पीएम के दौरे से पहले साधा BAP पर निशाना
Madan Rathore
Social Media X

Madan Rathore: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा दौरे से एक दिन पहले, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक पीएम के दौरे को विकास की राह का प्रोजेक्ट बताया है. साथ ही उन्होंने राजकुमार रोत पर भी तीखा हमला किया है. उन्होंने  कहा कि पीएम के इस दौरे से जनजाति क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण सौगातें मिलेंगी. राठौड़ ने बताया कि इस दौरे के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार, बजट में बढ़ोतरी, फोर लेन सड़क और रेलवे जैसे प्रोजेक्ट्स को गति मिलेगी, जिससे पूरे क्षेत्र का तेजी से विकास होगा.

भारत आदिवासी पार्टी के सांसद पर तीखा प्रहार

पीएम के दौरे पर बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भारत आदिवासी पार्टी (BAAP) के सांसद राजकुमार रोत पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राठौड़ पर आरोप लगाया कि सांसद राजकुमार रोत आदिवासियों के विकास की गति में बाधा बनना चाहते हैं. उन्होंने  आगे कहा कि रोत अपने समाज के लोगों को विकास में पीछे रखना चाहते हैं ताकि उनकी खुद की राजनीति चमकती रहे.

1.08 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफा

बता दे कि राजस्थान में कल यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सौ टापुओं का द्वीप' कहे जाने वाले जिले बांसवाड़ां के दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे राज्य को 1.08 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. ये परियोजनाएं राजस्थान के एनर्जी, वाटर रिसोर्सेज, ट्रांसपोर्ट, हेल्थ एंड एम्प्लॉयमेंट जैसे अहम क्षेत्रों को नई दिशा देंगी.

22 महीने  में 16वीं बार आएंगे पीएम

पीएम मोदी का राजस्थान में यह भाजपा सरकार के 22 महीने के कार्यकाल में उनका 16वां राजस्थान का दौरा होगा. भजनलाल शर्मा के सीएम बनने के बाद से मोदी प्रदेश में सक्रिय रहे हैं. उन्होंने शपथ समारोह  में भाग लिया था. 8 बार वे चुनावी सभाओं और 7 बार प्रशासनिक व विकास कार्यों से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल हुए. अगस्त 2024 में जोधपुर में हाईकोर्ट की प्लेटिनम जुबली में उन्होंने ई समन वारंट के लिए ई सेवा त्वरित ऐप लॉन्च किया. दिसंबर में राइजिंग राजस्थान और ईआरसीपी के पहले फेज का शिलान्यास किया. मई 2025 में बीकानेर दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला था.

यह भी पढ़ें: PM Modi Banswara Visit: न्यूक्लियर प्लांट, पानी, रोजगार और वंदे भारत... पीएम मोदी कल बांसवाड़ा से देंगे 1.08 लाख करोड़ की सौगात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close