Rajasthan Politics: बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और मंदिरों में तोड़फोड़ पर अशोक गहलोत ने रविवार (9 फरवरी) को चिंता व्यक्त की थी. गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भारत सरकार को कूटनीतिक कदम उठाने के लिए कहा था. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से कहा कि दिल्ली चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेताओं को फिर हिंदू याद आने लगे हैं. जबकि, चुनावों में तुष्टिकरण के चलते धर्म विशेष को खुश करने के लिए इतने दिन किसी भी कांग्रेस नेता के मुंह से बांग्लादेश हिंसा पर एक शब्द नहीं निकला.
"केंद्र के प्रयासों से हिंसक घटनाओं पर लगा अकुंश"
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बांग्लादेश हिंसा पर केंद्र कूटनीतिक रूप से वहां की सरकार पर दबाव बना रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कई देशों से बात कर बांग्लादेश पर दबाव बनाने का प्रयास किया है. केंद्र के इन प्रयासों के कारण ही बांग्लादेश में निर्मम अमानवीय हिंसक घटनाओं पर अंकुश लगा है.
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हुई हिंसा में 23 हिन्दुओं की हत्या हो चुकी है एवं 152 मंदिरों में तोड़फोड़ की जा चुकी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी परिस्थिति के बावजूद भारत सरकार ने वैश्विक प्लेटफॉर्म्स पर अभी तक कोई भी बयान देना या बांग्लादेश पर दबाव डालना उचित नहीं समझा है।…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 9, 2025
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चिंंता व्यक्त की थी
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट किया, "बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हुई हिंसा में 23 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है. 152 मंदिरों में तोड़फोड़ की जा चुकी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी परिस्थिति के बाद भारत सरकार ने वैश्विक प्लेटफॉर्म्स पर अभी तक कोई भी बयान देना या बांग्लादेश पर दबाव डालना उचित नहीं समझा है. भारत सरकार को बांग्लादेश में हिन्दुओं एवं तमाम अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर लगाम लगाने के लिए कूटनीतिक कदम उठाने चाहिए."
यह भी पढ़ें: SI भर्ती पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, परीक्षा रद्द होगी या नहीं, आज आ सकता है बड़ा फैसला