राजस्थान के पाली जिले से एक चोरी की खबर सामने आई है. हैरत की बात यह है कि इसमें चोरी का आरोप एक प्रोफेसर पर लगा है. दरअसल पाली जिले के रानी रेलवे स्टेशन के निकट रहने वाली एक महिला ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला में शिकायत में बताया कि उसे और उसकी बेटी को खाने में बेहोशी की दवा खिलाकर 23 तोला सोने के आभूषण एक व्यक्ति द्वारा धोखे से चोरी कर लिए गए हैं.
पीड़ित महिला ने इस बारे में पॉलिटेकनिक कॉलेज के असिसटेंट प्रोफेसर और उसके मां-पिता पर आरोप लगाया है. महिला ने इस मामले की मंडोर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चोरी किए गए सोने के जेवर की अनुमानित कीमत 13 लाख से ज्यादा की है. मंडोर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है.
पुलिस में दर्ज की रिपोर्ट
पाली जिले के रानी रेलवे स्टेशन के निकट रहने वाली कंचन पत्नी स्व. कपूरचंद जांगिड़ की तरफ से रिपोर्ट दी गई है. इसमें बताया कि वह 21 नवंबर 2023 को पूना में शादी के कार्यक्रम से अपने घर रानी लौटी थी. इसके बाद में उसकी बेटी के भाई जो कि पोलोटेक्निक कॉलेज में असिसटेंट प्रोफेसर लगा हुआ है. उसने दबाव बनाते हुए 29 नवंबर को जोधपुर अपने लाल सागर चाणक्य स्थित मकान पर बुलाया था.
खाने में मिलाई बेहोशी की दवा
जहां पर वह अपने और अपनी बेटी के गहने लेकर पहुंची थी. यहां पहुंचने पर बेटी के धर्मभाई की माता ने दबाव बनाते हुए गहनों को दिखाने की बात की थी. फिर उन्हेें गहने दिखाए गए थे. बाद में गहने एक बैग में रख दिए थे. तब उसी दिन यानी 29 नवंबर को रात को मां बेटी को खाना खिलाया गया.
बैग में सारे जेवरात गायब मिले
जिसके बाद अगले दिन यानी 30 नवंबर की सुबह नींद खुली, फिर असिसटेंट प्रोफेसर की मां ने जल्दी से बस स्टेण्ड चलने का दबाव बनाया. यहां बस स्टेण्ड पर मां-बेटी ने अपना बैग संभाला तो उसमें रखे सारे गहने गायब मिले. इस पर मां-बेटी फिर चाणक्य नगर लाल सागर एरिया में असिसटेंट प्रोफेसर के घर पहुंची और गहनों के बारे में पूछा तो उन लोगों ने लौटाने से मना कर दिया.
23 तोला से ज्यादा के थे जेवरात
पीड़िता का आरोप है कि उसके बैग से 23 तोला से ज्यादा सोने के जेवरात जिनमे दस तोले का मंगलसूत्र, एक तोला कानों के झूमकें, तीन तोला की कंठी, अंगुठियां, दो तोला का नेकलेस, दो तोला का बाजूबंद आदि थे. इस बारे में उसी दिन वह मंडोर थाने में गई थी, मगर उसका केस दर्ज नहीं किया गया था. मंडोर पुलिस ने अब पॉलिटेकनिक कॉलेज के असिसटेंट प्रोफेसर, उसकी माता और पिता के खिलाफ धोखे से जेवरात चोरी का प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़े: एटीएम कार्ड बदलकर शातिराना अंदाज से करते थे ठगी, पुलिस ने दबोचा