Mahakumbh Stampede 2025: मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज में आस्था की डूबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान मंगलवार देर रात संगम नोज के पास अचानक भगदड़ मची. जिसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. 60 श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं अब जानकारी सामने आई है कि भगदड़ में जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई.
उसमें से एक राजस्थान के धौलपुर जिले के निधेरा खुर्द गांव निवासी था. जिसकी उम्र 60 साल थी. गुरुवार को घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो मातम पसर गया है. प्रयागराज पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. एक ही परिवार के पांच लोग 27 जनवरी को महाकुंभ में स्नान करने गए थे.
60 साल के बुजुर्ग की महाकुंभ भगदड़
स्थानीय ग्रामीण मनीष कुमार लोधा ने बताया 60 वर्षीय किशन, विशंभर सिंह, सोमवती, कमलेश और लोहरे राम लोधा महाकुंभ में स्नान करने गए थे. 27 जनवरी को परिवार के सभी सदस्य ट्रेन द्वारा रवाना हुए थे. 28 जनवरी को सभी लोग प्रयागराज पहुंच गए थे. रात्रि को 1:30 बजे के आसपास पैदल चलकर सभी लोग संगम पर स्नान करने जा रहे थे.
प्रयागराज से डेड बॉडी लेकर रवाना हुए परिजन
इसी दौरान भारी भीड़ में भगदड़ मच गई. भगदड़ में किशन लोधा की मौत हो गई. भीड़ में हुई भगदड़ के दौरान परिवार के सभी लोग एक दूसरे से बिछड़ गए. 29 जनवरी को खोया पाया केंद्र पर आवाज लगाकर अन्य सदस्य तो मिल गए, लेकिन किशन लोधा का सुराग नहीं लग सका.
गुरुवार को परिवार के सदस्य प्रयागराज मोर्चरी पर पहुंच गए. जहां किशन लोधा की डेड बॉडी को देख होश उड़ गए. गुरुवार शाम को परिजन डेड बॉडी को लेकर प्रयागराज से धौलपुर के लिए रवाना हो गए हैं.
60 साल की महिला की महाकुंभ में मौत
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के अजमेर जिले के केकड़ी के सरवाड़ थाना क्षेत्र के सयार गांव की 60 साल की महिला की भी प्रयागराज महाकुंभ में मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला निहाली देवी का शव बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में एम्बुलेंस में लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया.
निहाली देवी अपने पति रामनारायण बैरवा के साथ तीर्थयात्रा के लिए प्रयागराज गई थीं. संगम में पवित्र स्नान के लिए 27 जनवरी को प्रयागराज पहुंचने से पहले दंपति ने मथुरा, वृंदावन और अयोध्या का दौरा किया था. उनके साथ करीब 50 अन्य लोग भी थे।
महिला की मौत भगदड़ में हुई पक्का नहीं
सरवाड़ के थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया प्रयागराज महाकुंभ में गई एक महिला की मौत हो गई। उनका शव आज उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में केकड़ी लाया गया। आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उन्होंने इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि महिला की मौत मौनी अमावस्या पर हुई दुखद भगदड़ में हुई या नहीं। वहीं, महिला के पति रामनारायण से संपर्क नहीं हो सका.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत, 60 घायल, DIG ने PC में दी पूरी जानकारी