
Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार (4 मार्च) को शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने स्कूलों में रामायण, महाभारत और गीता पढ़ाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश के स्कूलों में सूर्य नमस्कार शुरू किया गया है, वह एक अच्छा कदम है. विधायक राठौड़ ने सदन में ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को उनकी पसंद के स्थानों पर स्थानांतरित करने की नीति पर सरकार को विचार करना चाहिए, ताकि वे बेहतर तरीके से अपनी सेवाएं दे सकें.
"निजी स्कूलों में एक समान ड्रेस कोड लागू करें"
बीजेपी विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में रिश्वत लेकर शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाता था. उन्होंने मिड-डे मील में दी जाने वाली सामग्री की खरीद में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इसके साथ उन्होंने कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले एक लाख बच्चों के लिए दो लाख यूनिफॉर्म खरीदी गई. उन्होंने गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की. विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने कहा कि सभी निजी और सरकारी स्कूलों में एक समान ड्रेस कोड लागू करना चाहिए, जिससे भेदभाव ना हो.
"दोनों मंत्री सदन से गायब, मेरी बात सुनेगा कौन?"
कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना ने सदन में कहा, "आज शिक्षा और उच्च शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है. दोनों मंत्री सदन से गायब हैं, मेरी बात सुनेगा कौन ? मैंने पांच सालों में सदन के अंदर ऐसा कभी नहीं देखा, अगर कोई मंत्री किसी काम से जाता है तो अपना असिस्टेंट बैठाकर जाता है. यहां पता नहीं क्या हो रहा है. कौन हमारी बातें नोट कर रहा है."
"मंगलसूत्र और बिछिया को बहुत पवित्र माना जाता है"
रीट परीक्षा के दौरान जनेऊ उतरवाने पर एक शिक्षिका और कांस्टेबल को संस्पेंड करने पर विधायक इंदिरा मीना ने कहा कि निर्देश दे रखे हैं कि एक धागा भी हाथ पर नहीं हो सकता. जनेऊ मंगलसूत्र और बिछिया से बड़ी नहीं हो सकती. हिंदू धर्म में मंगलसूत्र और बिछिया महिला के लिए बहुत पवित्र होती हैं. उसे उतरवा सकते हैं. लेकिन, जनेऊ नहीं उतरवा सकते हैं."
यह भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों में RTE के तहत होने वाले एडमिशन पर बड़ा अपडेट, जानें कब से शुरू होगा दाखिला