
Rajasthan News: उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट (Maharana Pratap Airport) पर मंगलवार रात करीब 11:30 बजे बड़ा हादसा हो गया. एयरपोर्ट के निर्माणाधीन हिस्से की छत पर लगी लोहे की शटरिंग अचानक हिलने के बाद गिर गई. इस हादसे में 4 से 5 मजदूर घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही डबोक थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा था, तभी अचानक छत की शटरिंग हिलने लगी. इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए और घायल हो गए. घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और प्रशासन की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस घटना की जांच की जा रही है और प्रशासन ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर निर्माणधीन छत की शटरिंग गिरी.
Photo Credit: NDTV Reporter
मजदूरों के हाथ और पैर में गंभीर चोटें
जानकारी के मुताबिक, मजदूरों के हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आई हैं. इस वक्त उनकी हालत स्थित बनी हुई है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मापदंड के मुताबिक, लंबे समय से निर्माण कार्य जारी है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने न्याति इंजीनियरिंग कंपनी को निर्माण कार्य का ठेका दिया हुआ है.
उदयपुर एयरपोर्ट के बारे में जानिए
उदयपुर का महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, जिसे दाबोक एयरपोर्ट भी कहा जाता है, शहर के पूर्व में 22 किमी दूर स्थित है. इस एयरपोर्ट का नाम मेवाड़ के शासक महाराणा प्रताप के नाम पर रखा गया है. यह एयरपोर्ट 504 एकड़ में बना हुआ है. इसका रनवे 9000 फीट लंबा और 45 मीटर चौड़ा है. यहां बने एप्रन में एक साथ पांच बोइंग 737 या एयरबस A320 विमानों के लिए पार्किंग की जगह है. महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से प्रमुख गंतव्यों के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं, जिनमें मुंबई, दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरु शामिल हैं.
(खबर अपडेट की जा रही है...)
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में गर्मी का प्रकोप, कोटा और बीकानेर में हीटवेव का अलर्ट
ये VIDEO भी देखें