
Ramdevra Mela News: राजस्थान में इस समय लोकदेवता रामदेव जी के मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. भाद्रपद महीने में बाबा रामसा पीर के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में लोग जैसलमेर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु पैदल, बाइक और बसों के जरिए यात्रा कर रहे हैं, वहीं रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए 'मेला स्पेशल' ट्रेनें चलाई हैं. हालांकि, इन ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण कई यात्री अगली ट्रेन का इंतजार करने के बजाय चलती ट्रेन में चढ़ने या दरवाजों पर लटकने की कोशिश करते हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं. ऐसा ही एक दुखद हादसा हाल ही में फलोदी रेलवे जंक्शन के पास हुआ.
चलती ट्रेन से गिरा यात्री
मिली जानकारी के अनुसार फलोदी रेलवे जंक्शन के आउटर एका रेलवे फाटक के पास भीलों की ढाणी रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन से एक यात्री के गिरने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही फलोदी पुलिस थाने से एएसआई दिलीप कुमार पुरोहित अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल यात्री को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों की देख रेख में उसका इलाज किया जा रहा है.
हाथ-पैरों में यात्री को आई गंभीर चोटें
हादसे में यात्री के हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया है.पुलिस के अनुसार, घायल यात्री कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है और उसके पास कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है
यह भी पढ़ें: Rajasthan: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, एसआई भर्ती 2025 में 2021 के अभ्यर्थियों को मिलेगी आयु सीमा में छूट