
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.इसके बावजूद, गणेश चतुर्थी के आगमन को लेकर लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. लंबोदर के स्वागत के लिए राज्य भर में धूमधाम से तैयारियां चल रही हैं. वहीं, लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है, जिससे दीवारें गिरने और स्कूल भवनों के धराशायी होने की घटनाएं सामने आई हैं. मंगलवार को भी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जयपुर, नागौर पाली अजमेर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
24 घंटे के दौरान यहां बरसे झमाझम मेघ
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा के भंगड़ा में सबसे अधिक 154 MM बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा भीलवाड़ा के कोटड़ी में 53, अलवर के कठूमर में 89, कोटकासिम में 35, खैरथल में 33 और बानसूर में 40MM बारिश हुई है. इसके अलावा कोटा के कानावास में 39, कोटपूतली में 40, फलोदी के सेतरवाड़ा में 85, प्रतापगढ़ के धरियावद में 69MM बारिश हुई. वहीं, उदयपुर के लसाड़िया में 23, कुराबाद में 49, जोधपुर के तिंवरी में 35, धौलपुर के मनिया में 68, बूंदी में 44 और चित्तौड़गढ़ के बस्सी में 43MM बरसात दर्ज हुई.
मंगलवार को कैसा रहा तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 22.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.9 डिग्री, जयपुर में 25.5 डिग्री, पिलानी में 24.7 डिग्री, सीकर में 24.0 डिग्री, कोटा में 25.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.0 डिग्री, बाड़मेर में 27.2 डिग्री, जैसलमेर में 27.0 डिग्री, जोधपुर में 25.0 डिग्री, बीकानेर में 26.2 डिग्री, चूरू में 25.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 23.9 डिग्री, नागौर में 27.3 डिग्री, डूंगरपुर में 23.0 में डिग्री, जालौर में 24.8 डिग्री, सिरोही में 20.1 डिग्री, करौली में 26.3 डिग्री और दौसा में 26.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Photo Credit: Social Media X
पश्चिमी में राहत, पूर्वी में अभी रहेगा कहर
राज्य में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा. लेकिन 2 दिन के लिए राज्य के पश्चिमी हिस्सों को राहत मिलेगी. वहीं पूर्वी हिस्सों के लिए हफ्तेभर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला बना रह सकता है. वहीं बुधवार को जयपुर, नागौर पाली अजमेर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत इन जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा / आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा चलने (20-30 kmph) की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस समय मानसून ट्रफ की स्थिति श्रीगंगानगर, सिरसा, आगरा, सीधी और संभलपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. आमतौर पर ट्रफ की स्थिति वर्षा के दौर को प्रभावित करती है. फिलहाल पूर्वी हवाओं की गति सामान्य से कमजोर हो गई है, जिसके कारण राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर कमजोर पड़ने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में केवल हल्की से मध्यम बारिश होगी. हालांकि दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: कौन था दूदाराम... हनुमान बेनीवाल को पत्र लिखकर दी जान, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप