Train Accident: राजस्थान के सवाई माधोपुर स्टेशन के पास रेल हादसा हुआ है. यहां गुरुवार शाम (9 जनवरी) को एक मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. बताया जाता है कि यह मालगाड़ी कोटा से दिल्ली की ओर जा रही थी. सवाई माधोपुर स्टेशन के पास तीन महीने के अंदर यह दूसरा हादसा है जब मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं. इससे पूर्व अक्टूबर 2024 में भी यार्ड में ही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी.
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोयले से भरी एक मालगाड़ी के चार डिब्बे अचानक पटरी से नीचे उतर गए. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे अधिकारी दौड़ पड़े और घटना का जायजा लेकर राहत कार्य शुरु किया.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार कोटा से चलकर दिल्ली एक मालगाड़ी जा रही थी, जिसके सभी रैक में कोयला भरा था. मालगाड़ी जैसे ही सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से गुजरी तभी यार्ड के पास ही अचानक पटरी बदलते समय चार डिब्बे एक के बाद एक पटरी से नीचे उतर गए. सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी, जीआरपी तथा आरपीएफ के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि घटित नहीं हुई. साथ ही रेलवे ट्रैक भी बाधित नहीं हुआ. अन्य सभी ट्रैक से गाड़ियों का आवागमन लगातार जारी है. रेलवे के तकनीकी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. दुर्घटना में एक पटरी भी पूरी तरह से टूटी हुई मिली है. ऐसे में रेलवे विभाग के अधिकारी कई एंगल से घटना की जांच में जुटे हैं और जल्द ही बेपटरी हुए डिब्बो को पटरी पर लाया जा सकेगा.
दिल्ली-मुंबई रेलवे लाईन पर पिछले साल हुआ था हादसा
इससे पूर्व भी 27 अक्टूबर 2024 की देर शाम को मैन लाइन से लूप लाइन पर लेते समय दिल्ली-मुंबई रेलवे लाईन पर एक रेल हादसा सामने आया था. दिल्ली-मुंबई रेल लाईन पर दिल्ली की तरफ से एक मालगाड़ी मुम्बई की तरफ जा रही थी. मालगाड़ी सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची तो गंगापुसिटी की तरफ डी-केबिन के पास मेन लाईन से लूप लाइन पर लेते समय मालगाड़ी के इंजन से तीसरे नम्बर का डिब्बा पटरी से उतरा गया था. डिब्बा पटरी से उतरते ही ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रेन मौके पर ही खड़ी हो गई थी.
मौके पर पहुंचे स्थानीय रेलवे अधिकारियों द्वारा कोटा रेल मंडल के अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया. साथ ही पटरी से उतरे डिब्बे को मालगाड़ी से अलग किया गया और मालगाड़ी को एक तरफ किया गया. घटना स्थल लूप लाइन होने से रेल यातायात में कोई बाधा नहीं आई और दिल्ली से मुंबई और मुंबई से दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें बिना किसी अवरोध के सुचारू रूप से चलती रही. घटना के बाद कोटा से एआरटी को बुलाया गया. एक्सीडेंटर रिलीफ ट्रेन के सवाई माधोपुर पहुंचने के बाद लगभग तीन घंटे की मशक्कत कर पटरी से उतरे डिब्बे को वापस पटरी पर चढ़ाया गया. इसके बाद मालगाड़ी ाडिब्बे को लेकर गंतव्य के लिए रवाना हुई.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: बहरोड़-अलवर स्टेट हाईवे पर साहबी नदी पर बना पुल का एक हिस्सा टूटा, पुलिस ने लगाए बैरियर