Rajasthan News: रविवार को दौसा के पास हाईवे पर मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. विधायक गैसावत कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, विधायक की गाड़ी के सामने अचानक से गौवंश आ गया है. जिसके चलते उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. गनीमत रही कि गाड़ी का एयरबैग से खुलने से विधायक गैसावत की जान बच गई. डेढ़ महीने में यह दूसरा मौका है, जब उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हुई है.
नेशनल हाईवे 21 पर हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर-दौसा के बीच नेशनल हाईवे 21 पर भंडाना के पास मकराना विधायक जाकिर हुसैन की गाड़ी के आगे अचानक से गाय आ गई, जिससे उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में विधायक की कार क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, एयरबैग खुलने से विधायक समेत 3 लोगों की जान बच गई.
दौसा विधायक डीसी बैरवा भी पहुंचे
विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की गाड़ी के एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर दौसा विधायक डीसी बैरवा भी मौके पर पहुंचे. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय विधायक गैसावत जयपुर दिल्ली जा रहे थे. उन्हें दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेना था. बता दें कि डेढ़ महीने पहले भी मकराना विधायक व नागौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था.
पिछले साल नवंबर में भी हुआ था हादसा
पिछले साल नवंबर महीने में दौसा हाईवे पर अचानक से गाय आ जाने पर उनकी गाड़ी पलट गई थी. उस दौरान भी उनकी गाड़ी का शीशा सामने से टूट गया था. हालांकि, वह उस समय भी सुरक्षित बच गए थे. उस दौरान जब हादसा हुआ तो वह टीकाराम जूली का जन्मदिन मनाकर अलवर से जयपुर लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें-