Mahakumbh Fire News: दुनियाभर के करोड़ों लोग प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. इसी बीच रविवार को कुंभ मेले में शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लग गई. आग लगने से चारों तरफ श्रद्धालुओं में अफरातफरी भी मच गई. इस दौरान 70-80 झोपड़िया जल गई. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गांड़िया पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उधर आग की जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंच गए.
आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से ही दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार, आग के चपेट में कई टेंट आ गए. आग लगने की वजह से क्षेत्र में घना धुआं फैल गया. एडीएम मेला विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि दुर्भाग्य से गीता प्रेस कैंप में आग लग गई. करीब 70-80 झोपड़ियाँ और 8-10 टेंट जल गए हैं. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. आग बुझा दी गई है.
कुंभ मेले में आग का वीडियो
अत्यंत दुःखद! #MahaKumbh में आग लगने की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 19, 2025
प्रशासन तुरंत राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित कर रही है ।
माँ गंगा से सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना है 🙏 pic.twitter.com/Msg6MGIvUE
सिलेंडर फटने से लगी आग
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को सिलेंडर फटने से आग लग गई. मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग ने करीब 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां भेजी गई.
महाकुंभ 2025 के आधिकारिक एक्स हैंडल ने पोस्ट किया, "बहुत दुखद महाकुंभ में आग की घटना ने सभी को झकझोर दिया है. प्रशासन तत्काल राहत और बचाव अभियान सुनिश्चित कर रहा है. हम सभी की सुरक्षा के लिए मां गंगा से प्रार्थना करते हैं."
#WATCH | Fire at #MahaKumbhMela2025 | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrives at the fire incident spot in the #MahaKumbhMela2025
— ANI (@ANI) January 19, 2025
The fire has been brought under control. No causality has been reported. pic.twitter.com/dkXQrTRMPj
कुंभ मेले में आग की घटना के बाद सीएमओ की ओर से कहा गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में लगी आग की घटना का संज्ञान लिया. महाकुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हम जांच में आग के कारणों का पता लगाएंगे. सीएम योगी ने भी स्थिति की समीक्षा की. सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
शनिवार को 42 लाख लोगों ने लगाई डुबकी
शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, रात 8 बजे तक करीब 32 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ नगर की यात्रा की. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शनिवार को रात 8 बजे तक 42 लाख से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, लगभग 32 लाख तीर्थ यात्रियों ने महाकुंभ नगर की यात्रा की. इसके अलावा 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी भी हैं. बताया गया कि अभी तक 7.72 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया है.