विज्ञापन

Kumbh Mela Fire: सिलेंडर विस्फोट से कुंभ मेले में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी; यूपी के CM योगी मौके पर पहुंचे

Kumbh Mela Fire: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रविवार को सिलेंडर विस्फोट होने के कारण भीषण आग लग गई. इसके बाद प्रभावित इलाके को तुरंत खाली करवाया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Kumbh Mela Fire: सिलेंडर विस्फोट से कुंभ मेले में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी; यूपी के CM योगी मौके पर पहुंचे
कुंभ मेले में लगी आग

Mahakumbh Fire News: दुनियाभर के करोड़ों लोग प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. इसी बीच रविवार को कुंभ मेले में शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लग गई. आग लगने से चारों तरफ श्रद्धालुओं में अफरातफरी भी मच गई. इस दौरान 70-80 झोपड़िया जल गई. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गांड़िया पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उधर आग की जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंच गए.

आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से ही दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार, आग के चपेट में कई टेंट आ गए. आग लगने की वजह से क्षेत्र में घना धुआं फैल गया. एडीएम मेला विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि दुर्भाग्य से गीता प्रेस कैंप में आग लग गई. करीब 70-80 झोपड़ियाँ और 8-10 टेंट जल गए हैं. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. आग बुझा दी गई है.

कुंभ मेले में आग का वीडियो

सिलेंडर फटने से लगी आग

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को सिलेंडर फटने से आग लग गई. मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग ने करीब 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां भेजी गई.

अखाड़ा पुलिस स्टेशन के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया, "महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में दो सिलेंडर विस्फोट हो गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई."
Latest and Breaking News on NDTV

महाकुंभ 2025 के आधिकारिक एक्स हैंडल ने पोस्ट किया, "बहुत दुखद महाकुंभ में आग की घटना ने सभी को झकझोर दिया है. प्रशासन तत्काल राहत और बचाव अभियान सुनिश्चित कर रहा है. हम सभी की सुरक्षा के लिए मां गंगा से प्रार्थना करते हैं." 

कुंभ मेले में आग की घटना के बाद सीएमओ की ओर से कहा गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में लगी आग की घटना का संज्ञान लिया. महाकुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हम जांच में आग के कारणों का पता लगाएंगे. सीएम योगी ने भी स्थिति की समीक्षा की. सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

शनिवार को 42 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, रात 8 बजे तक करीब 32 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ नगर की यात्रा की. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शनिवार को रात 8 बजे तक 42 लाख से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, लगभग 32 लाख तीर्थ यात्रियों ने महाकुंभ नगर की यात्रा की. इसके अलावा 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी भी हैं. बताया गया कि अभी तक 7.72 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया है.

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: अखाड़ों में हर चीज का होता है लेखाजोखा, रोज दक्ष‍िणा का होता है ह‍िसाब; गड़बड़ी पर म‍िलती है सख्‍त सजा 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close