अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरूख खान... सहित बॉलीवुड के कई स्टारों के डॉक्टर गौतम भंसाली राजस्थान के पाली के रहने वाले हैं. एक छोटे से शहर से निकलकर मेडिकल फील्ड में इतना बड़ा नाम कमाने के बाद डॉ. भंसाली जब मंगलवार को जोधपुर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो अभिनेता अमिताभ बच्चन और सलमान खान समेत कई नामी हस्तियां इनके पेशेंट रहे हैं. अपनी जन्मस्थली मारवाड़ में पहुंचने पर जोधपुर के हवाई अड्डे पर इनका मारवाड़ी अंदाज में पारंपरिक स्वागत किया गया. डॉ भंसाली वर्तमान में मुम्बई के बॉम्बे हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
20 साल से मुम्बई के बॉम्बे हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं
बॉम्बे हॉस्पिटल में कंसलटेंट फिजिशियन के तौर पर पिछले 20 साल से सेवारत डॉ. गौतम भंसाली पाली जिले के छोटे से गांव इंद्रोका की ढाणी के रहने वाले हैं. उन्होंने मुंबई के चिकित्सा जगत में बड़ा नाम कमाया हैं. उनके पिता सोहनराज भंसाली पाली में एक छोटी सी किराना की दुकान चलाते थे.
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में आई थी 7वीं रैंक
मेडिकल प्रवेश परीक्षा पीएमटी में उनकी 7वीं रैंक थी. उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से MBBS किया और उसके बादके राममनोहर लोहिया अस्पताल में अपनी सेवाएं दीं, उसके बाद पीजी के लिए उनका चयन बॉम्बे हॉस्पिटल में हुआ तब से वर्तमान में गौतम भंसाली बॉम्बे हॉस्पिटल बतौर चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं. डॉ. गौतम कई बड़े टीवी कार्यक्रमों में बतौर गेस्ट भी शामिल होते रहे हैं जिसमें सबसे चर्चित कपिल शर्मा शो है.
कोरोनाकाल मे कायम की थी नई मिसाल
कोरोना के दौरान डॉ भंसाली ने अपने अनुभव की वजह से काफी मदद की. डॉ गौतम बताते हैं कि कोरोना महामारी के दौरान पूरी दुनिया में हाहाकार मचा था. यह किसी नहीं सोचा था कि, कोरोना काल 19 महीने 2 वर्ष तक रहने वाली बीमारी होगी. लॉकडाउन लग जाएगा लोग 19 महीनो तक घरों में कैद हो जाएंगे. वो कहते हैं, महाराष्ट्र में हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी हमने मुंबई मॉडल एक उदाहरण के रूप में पेश किया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान रोडवेज में गूंजी नन्हें मासूम की किलकारी, चलती बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म