
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने सोमवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय 'संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह' में महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में आपसी समन्वय की कमी के कारण कई योजनाएं सिरे नहीं चढ़ पाती हैं. सीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक विभाग सड़क बनाता है, लेकिन दूसरा विभाग उसी सड़क को कुछ समय बाद खोद देता है, जिससे अनावश्यक संसाधनों की बर्बादी होती है.
समन्वय और दीर्घकालिक योजना की आवश्यकता
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि विभागों को आपसी समन्वय से काम करना चाहिए और दीर्घकालिक योजनाएं बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में योजनाएं अल्पकालिक सोच के साथ बनाई जाती हैं, जबकि आवश्यकताएं तेजी से बदलती हैं. इसलिए, हमें अगले 20 से 30 साल के दृष्टिकोण से योजना बनानी चाहिए. इस संदर्भ में, राज्य सरकार 'विकसित राजस्थान 2047' विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर रही है, जिसमें भविष्य की जनसंख्या के अनुरूप दीर्घकालिक योजनाओं को समाहित किया जा रहा है.
भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाएं योजना
मुख्यमंत्री ने जनसंख्या वृद्धि का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर आधारभूत संरचना विकसित करनी होगी. उन्होंने कहा कि कई बार किसी गांव या कॉलोनी में पाइपलाइन इस आधार पर डाली जाती है कि वहां कितनी जनसंख्या है, लेकिन जब तक पाइपलाइन डालने का काम पूरा होता है, वहां की आबादी डबल हो जाती है. इसलिए, हमें भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना बनानी चाहिए.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में अब होगी ड्रोन से बारिश, AI की मदद से तैयार होगा बादल... 31 जुलाई को शुभारंभ
यह VIDEO भी देखें