Jaipur News: राजस्थान में भू-माफियाओं का आतंक पहले से ही बढ़ा हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में भू-माफियाओं ने गरीब किसानों की जमीन पर कब्जा कर रखा. इतना ही नहीं सरकारी जमीनों पर भी कब्जा जमाया है. इसके बावजूद प्रशासन भू-माफियाओं से निपटने में असफल है. ताजा मामला जयपुर से है जहां पुलिस ने गरीब परिवार के साथ नाइंसाफी कर रही है. जयपुर जिले के चौमूं में एक पीड़ित परिवार की जमीन को पुलिस ने ही जबरन खाली करवाया और मुआवजा तक नहीं दिया. ऐसे में पूरा परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है. जबकि न्याय नहीं मिलने पर देश के राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है.
जयपुर जिले के चौमूं से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक पीड़ित परिवार ने न्याय न मिलने का आरोप लगाते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की है. पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लेकर चौमूं SDM कार्यालय पहुंचा और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. पीड़ित परिवार के मोहनलाल, उनकी पत्नी पुष्पा सहित अन्य परिजन SDM कार्यालय पहुंचे.
जमीन देने से इनकार करने के बाद भी जबरन ली गई जमीन
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर दबाव बनाकर जबरन जमीन खाली करवाई. परिवार का कहना है कि उन्होंने जमीन देने से स्पष्ट इनकार किया था, इसके बावजूद कार्रवाई की गई. मामला जमीन की लीज से जुड़ा बताया जा रहा है, जो चौमूं में एक पेट्रोल पंप संचालन के लिए दी गई थी.
लीज में की धोखाधड़ी
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि इस लीज में धोखाधड़ी हुई है और एक रिश्तेदार सहित कुछ युवकों ने गंभीर अनियमितताएं कीं. परिवार का यह भी कहना है कि जमीन के बदले तय राशि का भुगतान तक नहीं किया गया. पीड़ितों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है. पूरे मामले पर चौमूं SDM दिलीप सिंह राठौड़ ने पीड़ित परिवार की बात सुनी और प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. फिलहाल यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और प्रशासन की आगे की कार्रवाई पर सभी की नजर बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंः "स्कूल मैनेजर के साथ लिव इन में रहती है हमारी पत्नी", वकील साथियों के साथ पहुंचे पति ने किया हंगामा